निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों पवन, विनय, मुकेश और अक्षय के वकील एपी सिंह जब कानून हथकंडे से इस बार इन्हें बचाने में फेल हो गए तो वो निर्भया और उसकी मां को ही भला बुरा कहने लगे. इतना सुनते ही वहां पास में खड़ी महिला ने एपी सिंह को कड़ी फटकार लगा दी और खूब खरी खोटी सुनाई.
दरअसल जब एपी सिंह अपने मुवक्किलों को नहीं बचा पाए तो न्याय तंत्र, मीडिया और निर्भया की मां पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहने लगे, ''निर्भया की मां आशा देवी को क्यों पता नहीं था की रात के 12.30 बजे तक उसकी बेटी कहां थी. मां को यही पता नहीं था कि 12.30 बजे तक कहां है बेटी, किसके साथ है बेटी.''
एपी सिंह इतने पर नहीं रुके और कहा कि इन बातों को छोड़ देना चाहिए नहीं तो बहुत बढ़ेंगी ये बातें और बहुत दूर तक जाएंगी. एपी सिंह के निर्भया के खिलाफ इस तरह की बाते सुनकर उनके पीछे खड़ी महिला ने ही उन्हें जमकर फटकार लगाई और कहा, 'तुम्हें ऐसा बोलने की हिम्मत कैसे हुई? ऐसा क्यों कहा और रात के 12.30 बजे घर से बाहर रहने पर किसी के चरित्र का फैसला करने वाले तुम कौन होते हो.''
बता दें कि अब से कुछ देर बाद निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी. तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है. तिहाड़ के फांसी घर में सुबह 5.30 बजे फांसी होनी है.
निर्भया के चारों दोषी पवन, विनय, मुकेश और अक्षय को अब से कुछ देर में फांसी घर में फांसी दी जाएगी. मेरठ से आया पवन जल्लाद चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर चढ़ाएगा और उनके द्वारा की गई दरिंदगी की सजा देगा.