scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश

निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 1/15
अब तय है कि निर्भया केस के दोषियों की फांसी शुक्रवार को होगी. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, कोर्ट ने चारों दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है और उधर पवन की नाबालिग होने की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज कर दी गई है. इसी बीच पटियाला कोर्ट के बाहर दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी बेहोश हो गईं. कोर्ट काम्प्लेक्स में वे अचानक गश खाकर गिर पड़ीं, इसके बाद कुछ लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया.  

(Photo: ANI)
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 2/15
दरअसल, दोषी अक्षय ने अपनी पत्नी पुनीता से तलाक लेने के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन पुनीता सुनवाई में नहीं पहुंचीं. अखय की पत्नी पुनीता ने भी बिहार के एक कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली हुई है. कोर्ट के पारिवारिक न्‍यायालय में आज ही सुनवाई भी होनी थी, लेकिन पुनीता देवी सुनवाई के वक्त वहां नहीं पहुंची, ऐसे में सुनवाई को 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

(Photo: ANI)
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 3/15
उधर 20 मार्च यानी कल ही चारों दोषियों को फांसी दी जाने की तारीख तय हुई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सब फांसी की सजा को टालने के लिए किया गया है. क्योंकि केस में 20 मार्च को दोषियों को होने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले दोषियों के वकील ने कोरोना वायरस की भी दुहाई दी थी.
Advertisement
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 4/15
गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. कोर्ट रूम में दोषी अक्षय कुमार की पत्नी ने जज के सामने रोना शुरू कर दिया. अक्षय कुमार की पत्नी ने निर्भया की मां आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं इस फांसी को रुकवा लीजिए.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 5/15
वकील ने दी कोरोना की दुहाई: 

फांसी भले ही तय हो गई हो, लेकिन दोषियों के वकील को अब भी चमत्कार की उम्मीद है. वकील ए पी सिंह का कहना है कि तिहाड़ में कुछ जगहों पर कोरोना का कहर है, जिसकी चपेट में कैदी भी आए हैं. उनका कहना है कि इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए. 
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 6/15
कोर्ट परिसर में चीखती रही अक्षय की पत्नी: 

रेप के दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता ने तलाक लेने के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन पुनीता वक्त पर नहीं पहुंची और सुनवाई में नहीं आ सकीं. बाद में कोर्ट बंद होने की वजह से दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता बाहर ही रह गई.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 7/15
फिर मौके पर मौजूद वकीलों ने उसे संभाला. होश आने पर उसने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि न्याय मिलेगा लेकिन सात साल से हम हर दिन मरते रहे. इस दौरान पुनीता ने निर्भया की मां आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं इस फांसी को रुकवा लीजिए.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 8/15
पति अक्षय से तलाक ना मिल पाने के कारण वह रोते हुए जमीन पर बैठ गई उसने कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी फांसी दे दी जाए. पुनीता अदालत के चीखती रही और कहती रही कि, "मुझे न्याय चाहिए. मुझे मार दो. मैं जीना नहीं चाहती. मेरा पति निर्दोष समाज उसके पीछे क्यों पड़ा है?". इसके बाद वह बेहोश हो गई.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 9/15
वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा दी जाएगी. क्योंकि अब दोषियों के सारे दांव-पेच समाप्त हो चुके हैं. पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में चौथी बार डेथ वारंट जारी करके 20 मार्च की तारीख पहले ही तय कर चुका है.
Advertisement
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 10/15
तीन बार टल चुकी है फांसी: 

कानूनी दांव-पेंच के सहारे निर्भया के गुनहगार तीन बार फांसी टलवाने में सफल रहे हैं. अब चौथी बार भी इसी प्रयास में दोषियों के वकील ने देश में उपलब्ध कानूनी विकल्पों का सहारा लेने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को भी पत्र लिखा है. वकील एपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से फांसी पर रोक लगाने और निचली अदालत से भी सभी रिकॉर्ड अपने पास मंगवाने की अपील की है.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 11/15
20 मार्च हो होनी है फांसी: 

एपी सिंह समेत बाकी और वकील भी दोषियों के अलग-अलग अर्जियों को अलग-अलग कोर्ट में लगा रहे हैं, जिससे कि डेथ वारंट पर चौथी बार रोक लग सके, लेकिन इस मामले में दोषियों के लिए अब कानूनी विकल्प और उपाय खत्म हो चुके हैं. ऐसे में 20 मार्च को होने वाली फांसी की सजा को कोई चमत्कार ही टाल सकता है और चारों दोषी फिलहाल किसी चमत्कार की उम्मीद में अलग-अलग याचिकाओं को लगा रहे हैं.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 12/15
पवन जल्लाद तिहाड़ में मौजूद:  

उधर चारों को फांसी पर लटकाने का काम अंजाम देने के लिए पवन जल्लाद पहले ही मेरठ से दिल्ली पहुंच चुके हैं. वो तिहाड़ जेल में हैं. फांसी कैसे दी जाती है, इस मामले पर पवन जल्लाद इंडिया टुडे को पहले ही बता चुके हैं.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 13/15
बिहार की अदालत में डाली थी तलाक की अर्जी:  

इससे पहले केस के आरोपी अक्षय की पत्नी ने ब‍िहार के औरंगाबाद की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. दायर अर्जी में अक्षय की पत्नी ने कहा कि वो विधवा बनकर नहीं जी सकती, इसलिए उसे तलाक दिया जाए. औरंगाबाद के लहंग कर्मा गांव के रहने वाला अक्षय ठाकुर निर्भया कांड का दोषी है.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 14/15

दोषियों की घरवालों से हो चुकी है मुलाक़ात: 
 

उधर, दोषी अक्षय के अलावा बाकि तीन दोषियों विनय, पवन और मुकेश की परिवार से आख़िरी मुलाकात पहले ही हो चुकी है. जबकि अक्षय ने आखिरी मुलाकात पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.
निर्भया केस: फांसी तय, दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट परिसर में बेहोश
  • 15/15
सूत्रों की मानें तो चारों को तिहाड़ की जेल नंबर 3 में फांसी पर लटकाया जाएगा. चारों को किसी बाहरी शख्स से नहीं मिलने दिया जा रहा है और ना ही स्टाफ इन के करीब जा रहा है. फांसी पर लटकाने से पहले चारों आरोपी से उनकी अंतिम इच्छा पूछी जाएगी और उसे पूरा भी किया जाएगा. यह सभी बातें डेजिग्नेटिड ऑफिसर के सामने होंगी
Advertisement
Advertisement
Advertisement