scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुल के बिना जिंदगी मुश्किल, गर्दन तक पानी में डूब अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग

अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग
  • 1/5

तमिलनाडु के कमंडलपुरम की एक हालिया तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. कमंडलानाडी नदी पर पुल नहीं होने की वजह से सात लोगों को गर्दन भर गहरे पानी में डूबकर एक वृद्ध के शव को नदी के दूसरे किनारे पर पहुंचाना पड़ा. (तस्वीर - द न्यूज मिनट)

अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग
  • 2/5

तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि लाश को कंधे पर लादे हुए ये लोग नदी के दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे होते हैं.  80 साल के वृद्ध मृतक को दफनाने के लिए चार आदमी उनकी लाश को कंधा देते हैं  जबकि तीन व्यक्ति उनके पीछे चल रहे होते हैं. वहां लगातार बारिश हो रही है. 

अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग
  • 3/5

कामदुलापुरम गांव, जावधु पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है. यहां लाशों को दफन करने के लिए कोई जमीन नहीं है और ना ही निकटतम कब्रगाह तक पहुंचने के लिए नदी पर कोई पुल है. कमंडलपुरम निवासी अमूल राज कहते हैं, ''गांव का एक बूढ़ा आदमी, उम्र से संबंधित बीमारी के कारण मर गया. इसलिए हमें कब्रगाह नहीं होने के कारण पोरम्बोकेक में शरीर को दफनाने के लिए नदी पार करनी पड़ी. हम अधिकारियों से एक कब्रगाह या एक पुल बनाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन दोनों मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.''

Advertisement
अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग
  • 4/5

इस साल, कमंडलानाडी नदी फिर से उफान पर है क्योंकि शेनपागथोप्पु बांध से काफी पानी छोड़ा गया था. “बांध पिछले सप्ताह पूरी क्षमता तक पहुंच गया और हाल ही में हुई बारिश के दौरान पानी को रोक नहीं जा सका. नदी का उपयोग आमतौर पर कब्रगाह या पड़ोसी गांव तक पहुंचने के लिए एक मार्ग के रूप में किया जाता है क्योंकि वहां पुल नहीं है.

अपनों का शव लेकर नदी पार करते हैं लोग
  • 5/5

शहरवासी पिछले 15 वर्षों से सरकार के अधिकारियों और प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं. हालांकि, अमूल राज कहते हैं, “अब, हम इस स्थिति के लिए लगातार अपनी किस्मत को दोष दे रहे हैं. यहां के निवासियों को इसकी आदत हो गई है.

Advertisement
Advertisement