इस मामले के खुलासे के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. दरअसल, 26 जून की सुबह थाना सेक्टर 20 की पुलिस को सेक्टर 8 के इलाके में खून से लथपथ लाश मिली थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान युवक की पहचान 32 साल के चुन्नू पासवान के रूप में हुई थी. वह बिहार के पटना के रहने वाला था.