scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऐसी जेल देखी क्या, तस्वीर वायरल होने पर लोग बोले- ये तो घर से भी बेहतर

ऐसी जेल देखी क्या
  • 1/5

जेल की बात सुनकर ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं और दिमाग में कालकोठरी की तस्वीर बनने लगती है. हालांकि सोशल मीडिया पर जेल की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देखकर आपके लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि ये जेल है या घर या फिर होटल. (तस्वीर -  @IDoTheThinking)

ऐसी जेल देखी क्या
  • 2/5

एक सोशल मीडिया यूजर @IDoTheThinking ने जेल की इन तस्वीरों को शेयर किया है और बताया है कि नॉर्डिक जेल के सेल की तस्वीर है जो सैन फ्रांसिस्को के किराए के अपार्टमेंट जैसे दिखते हैं. ऐसे कमरों वाले घर का किराया वहां 3 हजार डॉलर प्रति महीना तक होता है. (तस्वीर -  @IDoTheThinking)

ऐसी जेल देखी क्या
  • 3/5

बता दें कि नॉर्डिक के तहत डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड जैसे आइसलैंड आते हैं. होटल जैसे कमरों वाले इस जेल की तस्वीर को अब तक करीब 20 हजार बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका हैं जबकि करीब 2 लाख लोगों ने इन तस्वीरों को लाइक किया है. (तस्वीर -  @IDoTheThinking)

Advertisement
ऐसी जेल देखी क्या
  • 4/5

सोशल मीडिया पर इस जेल के शानदार कमरों की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए लिखा कि अगर जेल में इतनी सुविधा मिलेंगी तो फिर वो जेल कैसी. (तस्वीर -  @IDoTheThinking)

ऐसी जेल देखी क्या
  • 5/5

तस्वीर शेयर करने वाले यूजर  @IDoTheThinking ने बाद में अमेरिका और स्वीडन के जेल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अगर आपका मकसद लोगों का पुनर्वास करना और उन्हें आपराधिक चीजों से दूर करना है तो कौन से जेल का वातावरण बेहतर रिजल्ट देगा. (तस्वीर -  @IDoTheThinking)
 

Advertisement
Advertisement