लोग कई बार सोचते हैं कि काश उनकी लॉटरी लग जाए जिससे उनकी किस्मत बदल जाएगी. हालांकि ज्यादातर लोग इतने भाग्यशाली नहीं होते लेकिन अमेरिका में एक ऐसा भी शख्स है जिसकी दूसरी बार भी लॉटरी लग गई. (तस्वीर - Getty)
कैरोलिना केनो लॉटरी गेम में अपनी किस्मत आजमाने वाले उत्तरी कैरोलिना के एक व्यक्ति ने दूसरी बार 100,000 डॉलर यानी की लगभग 74,37,930 रुपये जीत लिया जो बीते सात सालों में उसका दूसरा सबसे बड़ा लॉटरी पुरस्कार है. (तस्वीर - Dewey Croom)
डेवी क्रूम ने नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने रविवार को मैरियन में शुगर हिल फूड मार्ट से लॉटरी टिकट खरीदा था, लेकिन उन्होंने तुरंत परिणामों की जांच नहीं की. (तस्वीर - Getty)
उस शख्स ने बताया, "मैं अगले दिन अपना टिकट चेक करने गया, मैं सोमवार तक नहीं जानता था कि मैं रविवार के ड्रॉ में इनामी राशि जीत चुका था." (तस्वीर - Getty)
इससे पहले डेवी क्रूम ने 16 दिसंबर 2014 को कैश 5 ड्राइंग लॉटरी जैकपॉट में 90,58,654 रुपये का जैकपॉट जीता था. (तस्वीर - Getty)