scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कौन है वह एयरहोस्टेस जिसकी संदिग्ध हालात में मौत पर सड़कों पर उतर गए लोग

Rozy Sangama
  • 1/12

गो एयर की एयर होस्टेस रोजी संगमा की मौत के ठीक एक दिन बाद सैमुअल संगमा की आत्महत्या का मामला गरमा गया है. बता दें कि रोजी संगमा सैमुअल संगमा की मौसी थीं और दोनों दिल्ली में एक साथ रहते थे. अब नगालैंड से लेकर असम तक रोजी और  सैमुअल संगमा को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है. इस मामले में मेघालय के एक सांसद ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर जांच कराने की मांग की है.

Rozy Sangama
  • 2/12

पेशे से एयर होस्टेस रोजी संगमा नगालैंड के दीमापुर की रहने वाली थी और दिल्ली के बृजवासन इलाके में अपनी बहन के बेटे के साथ रहती थीं. घटना 23 जून की है जब रोजी संगमा को अचानक हाथ पैर में तेज दर्द होने लगा और प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने लगी. 

Rozy Sangama
  • 3/12

इसके बाद रोजी संगमा के बहन के बेटे सैमुअल संगमा ने अपनी मौसी को दिल्ली के एक अस्पताल लेकर गया जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुग्राम के अल्फा अस्पताल में एडमिट करवाया.

Advertisement
Rozy Sangama
  • 4/12

इस दौरान सैमुअल संगमा ने अपनी मौसी का वीडियो भी बनाया और उसमें बताया कि मेरी मौसी की तबियत में काफी सुधार हुआ है. हालांकि इसके बाद अस्पताल के आईसीयू में रोजी संगमा को किसी ने आइसक्रीम खिला दी जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
 

Rozy Sangama
  • 5/12

सैमुअल संगमा ने अपने वीडियो में बताया था कि जब उसने अस्पताल के वार्ड का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो वहां के डॉक्टरों ने उसकी पिटाई कर दी और अस्पताल से बाहर निकाल दिया.

Rozy Sangama
  • 6/12

रोजी संगमा के मरने के 24 घंटे के भीतर ही सैमुअल संगमा होटल के अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. मौसी की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए सैमुअल ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी थी जिसे नॉर्थ ईस्ट के लोगों का खूब समर्थन मिल रहा था. लोग रोजी संगमा की मौत पर जांच की मांग कर रहे थे. 

Rozy Sangama
  • 7/12

रोजी संगमा की मौत के 24 घंटे के भीतर ही होटल के कमरे में सैमुअल संगमा की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली. बेटे की आत्महत्या के दावे को लेकर सैमुअल संगमा के पिता ने कहा कि वो खुदकुशी नहीं कर सकता क्योंकि वो बहुत हिम्मती था और अपनी मौसी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ने की बात की थी.
 

Rozy Sangama
  • 8/12

सैमुअल के पिता ने बताया कि 25 जून की सुबह को करीब 5.30 बजे सैमुअल से उनकी बात हुई थी जिसमें वो मौसी की संदिग्ध मौत को लेकर काफी परेशान था और उसे इंसाफ दिलाना चाहता था. सैमुअल के पिता ने कहा जो शख्स लड़ने की बात कर रहा था वो आखिरकार आत्महत्या कैसे कर सकता है.
 

Rozy Sangama
  • 9/12

सैमुअल की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. वहीं सैमुअल की पिटाई को लेकर अल्फा अस्पताल के मालिक डॉक्टर अनुज विश्नोई ने कहा कि लगातार वीडियो बनाने को लेकर उससे धक्का मुक्की जरूर हुई थी लेकिन किसी ने मारपीट नहीं की थी.

Advertisement
Rozy Sangama
  • 10/12

रोजी संगमा की मौत को लेकर डॉक्टर अनुज विश्नोई ने कहा कि 24 जून को रोजी को यहां लगाया गया था लेकिन उसकी हालत बेहद खराब थी. उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां थोड़ी देर के लिए उसकी हालत में सुधार हुआ था. अस्पताल के दावे के मुताबिक आईसीयू में भर्ती दूसरी मरीज को आइसक्रीम खाते हुए देखकर रोजी ने भी इच्छा जताई जिसके बाद उसने आइसक्रीम खाई थी. वहां के डॉक्टरों ने दावा किया कि उसने अपनी मर्जी से आइसक्रीम मांगा था.
 

Rozy Sangama
  • 11/12

हालांकि, अस्पताल के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने रोजी संगमा की हालत को देखते हुए उसे आइसक्रीम खाने से क्यों नहीं रोका. अगर उसकी हालत ज्यादा खराब थी तो विशेषज्ञ डॉक्टर को क्यों नहीं बुलाया गया ? या फिर उसे किसी दूसरे बड़े अस्पताल में रेफर क्यों नहीं किया गया.

Rozy Sangama
  • 12/12

वहीं रोजी संगमा और सैमुअल संगमा की मौत के बाद रोजी संगमा की मां और सैमुअल संगमा की नानी ने कहा कि उनकी बेटी ने अस्पताल जाने से पहले उन्हें फोन कर कहा था कि मम्मी मैं नागालैंड आ रही हूं और फ्लाइट टिकट बुक कर रही हूं. मेरी बेटी सुबह 3.30 बजे कोलंबिया अस्पताल डॉक्टर के पास गई थी उसके बाद कैसे उसकी मौत हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement