उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इस समय अपनी खराब तबीयत को लेकर चल रही रहस्यमयी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कोई कहता है वह जिंदा हैं. कोई कहता है क्वारनटीन में हैं. लेकिन एक बात तो सच है किम जोंग उन ने अपने जीवन में शानो-शौकत की सारी सीमाएं पार की हैं. उसके पास बम से सुरक्षित रहने वाले बंगले, निजी जेट, लाखों की घड़ियां, महंगी कारें-यॉट, खुद का द्वीप और 2000 लड़कियों का प्लेजर स्क्वॉड भी है. (फोटोः रॉयटर्स)