उत्तर कोरिया (North Korea) के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) यूं तो अपने क्रूर अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं लेकिन कई दफा वे अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं. किम जोंग उन (Kim Jong Un) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर अटकलें शुरु हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर किम जोंग उन की तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं. (फोटो क्रेडिट: AP)
एनके न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन 24 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मिलिट्री मीटिंग में नजर आए थे. इसके अलावा 27 से 29 के बीच वे देश की सेना के अधिकारियों को संबोधित करने के साथ ही सेना के एक कार्यक्रम में भी दिखे थे. इन प्रोग्राम के दौरान ही किम जोंग उन की माथे के पीछे पट्टी बंधी हुई दिखाई थी. (फोटो क्रेडिट: AP)
इस रिपोर्ट के मुताबिक, इन आयोजनों से किम जोंग उन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें उनके माथे के पीछे एक छोटी पट्टी बंधी हुई है. इसके अलावा उनके सिर में चोट के भी निशान हैं. इस पट्टी के बारे में कहा जा रहा है कि ये इतनी छोटी है कि ये किसी डाक टिकट की तरह दिखाई देती है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उनके सिर पर गहरे हरे रंग के धब्बे भी दिखाई दिए थे. (फोटो क्रेडिट: AP)
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किम जोंग उन के सिर में लगी ये चोट सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है या फिर उन्हें वाकई कोई गंभीर चोट लगी है. गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि 29 जून के बाद जारी हुई तस्वीरों में किम जोंग उन के सिर पर इस निशान को नहीं देखा गया है. (फोटो क्रेडिट: AP)
बता दें कि पिछले महीने उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल केसीटीवी ने एक आम नागरिक के हवाले से दावा किया था कि जब किम जोंग उन के कम वजन वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं तो वे काफी इमोशनल हो गए थे. उत्तर कोरिया के कई लोग अपने लीडर के हालातों को लेकर काफी चिंतित हो गए थे. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
गौरतलब है कि साल 2011 में पिता के गुजरने के बाद किम जोंग उन को उत्तर कोरिया का लीडर बनाया गया था. उस दौर में ऐसी खबरें भी आई थीं कि किम जोंग उन एक चेन स्मोकर हैं और इसके चलते उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो रहा है. इसके कुछ सालों बाद उत्तर कोरिया से भागे लोगों की एक वेबसाइट पर किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य के बारे में दावा किया गया था. (फोटो क्रेडिट: AP)
पिछले साल 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के समारोह में किम जोंग उन शामिल नहीं हुए थे . ये देश के लिए साल के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होता है. किम जोंग उन के दादा उत्तर कोरिया के संस्थापक थे. किम जोंग उन हर साल इस आयोजन में शामिल होते थे हालांकि जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके स्वास्थ्य के साथ ही तमाम तरह के सवाल उठने लगे थे. (फोटो क्रेडिट: AP)
बता दें कि किम जोंग उन ने कुछ समय पहले माना था कि इस देश में भुखमरी बढ़ रही है. उत्तर कोरिया में संकट कोरोना महामारी की वजह से भी गंभीर हो गया क्योंकि उसने पड़ोसी देशों के साथ अपनी सीमा बंद कर दी है. इसके अलावा उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से भी जूझ रहा है जो उसके परमाणु कार्यक्रमों की वजह से लगाए गए थे. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)