उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन एक बार फिर अपने देश की परमाणु क्षमता बढ़ाने की जुगत में हैं. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन करीब तीन हफ्तों के बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आए और परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक सैन्य बैठक की मेजबानी की. बता दें कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निशस्त्रीकरण को लेकर वार्ता रुकी हुई है.