scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर

बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 1/7
अगर हम आपसे कहें कि ये बताइए उत्तरी ध्रुव (North Pole) कहां हैं? तो शायद आप न बता पाएं क्योंकि उत्तरी ध्रुव की जगह बदल रही है. पिछले 120 सालों में यह करीब 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है. (फोटोः विकिपीडिया)
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 2/7
उत्तरी ध्रुव सन 1900 में कनाडा (Canada) के पास था जो 2020 में खिसककर साइबेरिया (Siberia) पहुंच चुका है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और दुनियाभर के भूगर्भशास्त्री (Geologist) उत्तरी ध्रुव में हो रहे इस बदलाव से हैरान हैं. उनके पास इसका कोई कारण नहीं है. (ग्राफिक्सः National Centers For Environmental Information)
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 3/7
लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि उत्तरी ध्रुव के खिसकने की गति में करीब चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. 1990 में यह 0 से 15 किलोमीटर प्रतिवर्ष की गति से खिसकता था. लेकिन पिछली सदी में इसकी गति बढ़कर 50 से 60 किलोमीटर प्रतिवर्ष हो गई है. (फोटोः एक्सपीडिशन ऑनलाइन)
Advertisement
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 4/7
जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी नासा के वैज्ञानिक सुरेंद्र अधिकारी ने बताया कि हमने यह बात नोटिस की है कि उत्तरी ध्रुव खिसक रहा है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यह चुंबकीय उत्तरी ध्रुव (Magnetic North Pole) की बात हो रही है. यह भौगोलिक उत्तरी ध्रुव नहीं (Geographic North Pole) है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 5/7
चुंबकीय उत्तरी ध्रुव के खिसकने से इंसानों को कोई नुकसान नहीं होगा. क्योंकि पिछले 7.80 लाख सालों में यह करीब 183 बार बदल चुका है. लेकिन इससे दिक्कत आ सकती है GPS के उपयोग से यात्रा करने में, एयर ट्रैफिक के नियंत्रण में या फिर सैटेलाइट्स की पोजिशन बदलने में. (ग्राफिक्सः Revista Pesquisa Fapesa)
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 6/7
आपको बता दें कि भौगोलिक उत्तरी ध्रुव (Geographic North Pole) चुंबकीय उत्तरी ध्रुव (Magnetic North Pole) से अलग होता है. चुंबकीय उत्तरी ध्रुव में इसलिए बदलता है क्योंकि धरती में 3000 किलोमीटर अंदर पिघलते लावे के बहाव में बदलाव होता रहता है. जैसे-जैसे धरती के अंदर के कोर में बदलाव होगा वैसे-वैसे धरती के चुंबकीय क्षेत्र में बदलाव होगा.  (फोटोः विकिपीडिया)
बदल रही है North Pole की जगह, जानिए जीवन पर क्या पड़ेगा असर
  • 7/7
धरती के अंदर और बाहर होने वाले चुंबकीय क्षेत्र के बदलाव से आम आदमी के जीवन में फर्क नहीं पड़ता. पर जो भी वैज्ञानिक तकनीक ध्रुवों और चुंबकीय क्षेत्र को आधार मानकर चलती हैं उनपर असर पड़ता है. जैसे - जीपीएस, एयर ट्रैफिक, सैटेलाइट्स का मूवमेंट, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, रेडियो सिग्नल, रक्षा संचार प्रणाली आदि. (फोटोः विकिपीडिया)
Advertisement
Advertisement