कोरोना वायरस से लड़ाई के इसी क्रम में नॉर्वे ने अपने नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए दिए हैं. नार्वे के अधिकारियों के मुताबिक नॉर्वे में कोरोना वायरस के किसी भी संदिग्ध मरीज को अगर घर या कहीं दूसरी जगह आइसोलेशन में रखा जाता है और उसने वहां से भागने की कोशिश की तो उस पर 20,000 क्रोनर (वहां की मुद्रा) यानी की 1 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.