1990 में 1.75 लाख भारतीय किए गए थे Airlift
13 अगस्त 1990 को कुवैत से करीब 1.75 लाख भारतीयों को एयरइंडिया के विमानों से एयरलिफ्ट किया गया था. उस समय इराक और कुवैत के बीच युद्ध चल रहा था. इराकियों ने कुवैत के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था. इराक के शासक सद्दाम हुसैन ने कुवैते को अपना 19वां प्रांत घोषित कर दिया था. इस युद्ध में उस समय 1,75,000 भारतीय फंस गए थे.