scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहीं देखा होगा ऐसा होटल, न छत है, ना ही दीवारें, फिर भी कपल्स का फेवरेट प्लेस

Null Stern zero star hotel
  • 1/7

दुनिया में घूमने के लिए वैसे तो बहुत से स्थान हैं, जहां सुकून के पल बिताने के लिए लोग जाते हैं. सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह होती हैं हरियाली के बीच मौजूद शांतिप्रिय स्थान. वहीं कपल्स भी ऐसी जगह पसंद करते हैं, जहां उन्हें कोई डिस्टर्ब करने वाला न हो. इसके लिए वे बेहतरीन होटल का चयन करते हैं, लेकिन हम ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन सुविधाओं से परिपूर्ण है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस होटल में न तो छत है और नाहीं दिवारें. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)

Null Stern zero star hotel
  • 2/7

इस होटल का नाम है ‘Null Stern’. स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स पर्वत पर स्थिति ये होटल कपल्स की पहली पसंद है. ये एक ओपन एयर होटल है, जिसमें सिर्फ एक कमरा ही उपलब्ध है. इस होटल में रुकने वाले लोगों को खुले में ही सोना पड़ता है. नल स्टर्न को जुलाई 2016 में एक बिस्तर के साथ लॉन्च किया गया था. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)

Null Stern zero star hotel
  • 3/7

समुद्री तट से 6,463 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस होटल में एक रात का किराया करीब 17 हजार रुपए है. हालांकि यहां रुकने के लिए मौसम का सही होना जरूरी है. मौसम सही न होने पर बुकिंग कैंसिल कर दी जाती है. आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने इस होटल को बनाया है. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)
 

Advertisement
Null Stern zero star hotel
  • 4/7

इस होटल में आपको ना ही छत नजर आने वाली है और न ही दीवारें और न ही रिसेप्शन व बाथरूम. बस होटल में मिलेगा तो खुले आसमान के नीचे रखा एक बिस्तर. यहां टॉयलेट भी नहीं है. पर्यटकों को यहां से पांच मिनट की दूरी पर स्थित पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करना होता है. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)

Null Stern zero star hotel
  • 5/7

चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा ये स्थान बेहद ही खूबसूरत है. यहां आने वाले पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी होती है. हालांकि कोराना महामारी के समय में बुकिंग को बंद कर दिया गया और इसकी सूचना भी होटल की आधिकारिक बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई थी. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)
 

Null Stern zero star hotel
  • 6/7

फिलहाल होटल की बुकिंग बंद है, जिसकी सूचना होटल की बेवसाइट पर उपलब्ध है. इसमें लिखा गया है कि पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत कठिन रहे, जिसकी वजह से सूचित करना पड़ रहा है कि 2021 में होटल में बुकिंग नहीं की जा सकेगी. (फोटो/Null Stern Hotel_insta)

Null Stern zero star hotel
  • 7/7

साथ ही बताया गया है कि "नल स्टर्न, द ओनली स्टार इज यू" परिवार 2022 में किस प्रकार बुकिंग स्वीकार की जाएंगी, इसकी प्रगति से पहले ही अवगत करा दिया जाएगा.(फोटो/Null Stern Hotel_insta)

Advertisement
Advertisement