scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अंतिम वक्त में बदला नंबर और खुल गई शख्स की किस्मत, जीत लिए इतने लाख रुपये

lottery
  • 1/6

कभी-कभी जीवन में लिया गया एक त्वरित फैसला लोगों की पूरी जिंदगी बदल देता है. कुछ ऐसा ही हुआ मैरीलेंड में जहां लॉटरी गेम के अंतिम समय में बदले गए नंबर ने एक शख्स को लखपति बना दिया. उस शख्स ने 20177 डॉलर यानी की 15,00,991 रुपये का जैकपॉट अपने नाम कर लिया.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 2/6

मैरीलैंड में लॉटरी जीतने वाले इस शख्स ने कहा कि अंतिम समय में अपनी संख्या बदलने की वजह से उसे दूसरा सबसे बड़ा लॉटरी पुरस्कार मिला. 
 

lottery
  • 3/6

36 साल के इस शख्स ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह शनिवार को बाल्टीमोर में रेडनर के वेयरहाउस मार्केट में अपनी प्रेमिका के साथ किराने की खरीदारी कर रहा था, जब उसने लॉटरी के रेसट्रैक्स वर्चुअल हॉर्स रेसिंग गेम को खेलने का फैसला किया.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
lottery
  • 4/6

उस शख्स ने कहा कि मैं आमतौर पर 1, 2, 6 और 7 नंबर पर दाव लगाता हूं लेकिन 16 डॉलर खर्च कर खरीदे गए लॉटरी टिकट पर मैंने 2-6-7-12 नंबर पर दाव लगाया और 20,177 डॉलर का जैकपॉट जीत लिया.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

lottery
  • 5/6

लॉटरी जीतने वाले शख्स ने बताया, ''इसके बाद मैंने अपनी प्रेमिका की ओर रुख किया और कहा, 'मैंने अभी-अभी जैकपॉट जीता है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 

lottery
  • 6/6

बता दें कि इससे पहले वो शख्स 2018 में भी अपनी किस्मत को आजमा चुका था और शिकागो की यात्रा के दौरान 90-सेकंड की खरीदारी की प्रतयोगिता को जीता था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement