scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मेट्रो लाइन पर बेहोश होकर गिरा यात्री, हाई स्पीड ट्रेन से NYPD जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

police officer save man
  • 1/7

मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी एक यात्री के लिए भगवान बन गया. ये घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो स्टेशन की है, जहां ट्रेन का इंतजार कर रहा यात्री बेहोश होकर ​मेट्रो की पटरी पर गिर गया. महज एक मिनट में वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी, इस दौरान मौके पर तैनात न्यूयॉर्क पुलिस के जवान ने इस शख्स को जान पर खेलकर बचा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. (फोटो/NYPD video grab instagram) 

police officer save man
  • 2/7

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर 60 साल के जेसी ब्रांच ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. उसी समय दौरा पड़ने से वे बेहोश होकर मेट्रो की पटरियों पर गिर गए. जेसी वहां से उठ नहीं पा रहे थे. इस लाइन पर ट्रेन आने में महज एक मिनट का समय बाकी था. ट्रेन की पटरियों के बीच बेहोश शख्स को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. (फोटो/NYPD video grab instagram) 

police officer save man
  • 3/7

इस दौरान मौके पर न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) अधिकारी लुडिन लोपेज़ वहां पहुंच गए. अपनी जान की परवाह किए बिना लुडिन मेट्रो लाइन पर जेसी को बचाने के लिए कूद गए.  स्टेशन पर खड़ा एक अन्य यात्री भी मदद के लिए रेलवे लाइन पर आ गया. पुलिस अधिकारी और दूसरा मददगार बेहोश जेसी को वहां से उठाने का प्रयास कर रहे थे. (फोटो/NYPD video grab instagram) 

Advertisement
police officer save man
  • 4/7

ट्रेन के आने का समय होता जा रहा था. रेलवे ट्रैक की लाइट ग्रीन हो चुकी थीं. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों की सांसें थम सी गईं. ट्रेन के सामने आने से कुछ सेकेंड पहले ही जेसी को पटरी से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया. पुलिस अधिकारी और दूसरा मददगार भी सुरक्षित वहां से निकल आए. (फोटो/NYPD video grab instagram)

police officer save man
  • 5/7

पुलिस अधिकारी और एक अन्य यात्री द्वारा इस प्रकार जेसी की मदद किए जाने पर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. वहीं न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर करते हुए कि लखा है कि "NYPD पुलिस किसी भी कीमत पर न्यू यॉर्कर्स की मदद करती है!" (फोटो/NYPD video grab instagram) 

police officer save man
  • 6/7

NYPD अधिकारी लुडिन लोपेज़ ने बेवसाइट CBS2 को बताया कि “मैंने बस ऐसे व्यक्ति को देखा जिसे मेरी मदद की ज़रूरत थी, इसके अलावा मैंने कुछ भी नहीं सोचा और उसकी मदद के लिए पहुंच गया." (फोटो/NYPD video grab instagram) 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NYPD (@nypd)

 

police officer save man
  • 7/7

NYPD द्वारा पोस्ट किए गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं. वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद अब तक करीब दो लाख 30 हजार लोगों ने इसे देखा है. लोगों द्वारा पुलिस अधिकारी की इस बहादुरी की प्रशंसा की जा रही है. (फोटो/NYPD video grab instagram) 

Advertisement
Advertisement