scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'पेनल्टी तभी मिलेगी जब मेरे खिलाड़ी का रेप हो जाएगा', बयान के बाद बर्खास्त हुए ओडिशा फुटबॉल कोच

स्टुअर्ट बैक्स्टर
  • 1/5

इंडियन सुपर लीग(आईएसएल) में ओडिशा के मैनेजर स्टुअर्ट बैक्स्टर अपने एक बयान के बाद काफी विवादों में आ गए हैं. स्टुअर्ट जमशेदपुर के खिलाफ हुए मैच के बाद काफी हताश दिखे और उन्होंन एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसके चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. (फोटो साभार: Getty Images)

स्टुअर्ट बैक्स्टर
  • 2/5

दरअसल इस मैच के आखिरी लम्हों में ओडिशा के प्लेयर डिएगो मौरिसियो पेनल्टी एरिया में गिर गए थे और ओडिशा की टीम ने पेनल्टी की काफी डिमांड की थी लेकिन रेफरी ने इस अपील को नकार दिया था जिसके चलते ओडिशा की टीम जमशेदपुर से 1-0 से हार गई थी. उड़ीसा एफसी इस लीग में सबसे निचले पायदान पर है और इस टीम के अब तक 14 मैचों में सिर्फ आठ प्वाइंट्स ही हो पाए हैं.  (फोटो साभार: Getty Images)

स्टुअर्ट बैक्स्टर
  • 3/5

स्टुअर्ट ने रेफरी के फैसले की आलोचना करते हुए ये बात कही थी. उन्होंने कहा कि आप चाहते हैं कि जो फैसले सही हैं कम से कम वो आपके हक में जाएं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. मुझे नहीं पता कि हमें पेनल्टी कब मिलने वाली थी. मुझे लगता है कि मेरे किसी खिलाड़ी को किसी का रेप करना पड़ेगा या खुद रेप करवाना पड़ेगा तब कहीं जाकर हमें पेनल्टी मिल सकती है. (फोटो साभार: Getty Images)

Advertisement
स्टुअर्ट बैक्स्टर
  • 4/5

ओडिशा फुटबॉल क्लब ने स्टुअर्ट के इस चौंकाने वाले बयान से अपने आपको अलग कर लिया है. इस क्लब ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा- 'स्टुअर्ट ने किसी भी संदर्भ में इस बात को कहा हो लेकिन इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है और ना ही ये हमारे क्लब के मूल्यों और आदर्शों से मेल खाता है. हम स्टुअर्ट के इस बयान के लिए माफी चाहते हैं और इस मामले से हम आतंरिक तौर पर डील करेंगे.' इसके अलावा क्लब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में ये भी कहा कि वे स्टुअर्ट के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहे हैं. (फोटो साभार: Getty Images)

 

 

ओडिशा फुटबॉल क्लब
  • 5/5

गौरतलब है कि 67 साल के स्टुअर्ट बैक्स्टर का जन्म इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन में हुआ था और वे पूर्व एस्टन विला क्लब के खिलाड़ी बिल बैक्स्टर के बेटे हैं. स्टुअर्ट इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. वे इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.(फोटो साभार: Getty Images)

Advertisement
Advertisement