गंजम जिले के जिस गांव में नायक कुमारी रहती है, वहां के लोग उनके पास नहीं आते थे. लोगों ने उनकी उंगलियों की वजह से उन्हें चुड़ैल कहना शुरु कर दिया था. इतना ही नहीं उन्हें गांव से बाहर भेज दिया था. अगर वो किसी के पास जाती थीं तो लोग उन्हें मारने-पीटने लगते थे. (सभी फोटोः ANI)