scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

100 साल की दादी ने वेटलिफ्टिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

powerlifter
  • 1/6

अमेरिका में 100 साल की दादी ने जो कर दिखाया वो शायद टोक्यो ओलंपिक में बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर सके. इस उम्र में भी  एडिथ मुरवे-ट्रेना ने 150 पाउंड से अधिक यानी 68 किलोग्राम भार उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. (तस्वीर- Guinness World Records)

powerlifter
  • 2/6

फ्लोरिडा की रहने वाली मुरवे-ट्रेना 98 साल की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज पावर लिफ्टर बन गई थीं.  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 99वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फिर यह कारनामा कर दिखाया. (तस्वीर - Getty)

powerlifter
  • 3/6

सितंबर 2019 में, मुरवे-ट्रेना ने 150 पाउंड से अधिक वजन उठाकर सबसे पुराने पावरलिफ्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उनकी उपलब्धि को अगले महीने "गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" 2022 के संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
powerlifter
  • 4/6

मुरवे-ट्रेना जब 91 साल की थी तब उन्होंने पहली बार इस खेल को अपनाने का फैसला किया. वो एक दोस्त के साथ पहली बार जिम जाने के बाद इसके लिए प्रेरित हुई थीं. (तस्वीर- Guinness World Records)

powerlifter
  • 5/6

98 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज पावरलिफ्टर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद अब इस दादी ने रविवार को 100 साल पूरे होने पर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया. (तस्वीर- Guinness World Records)

powerlifter
  • 6/6

100 साल की वृद्ध महिला ने कहा, "जब मैंने महिलाओं को जिम में वजन उठाते हुए देखा तो मैंने सोचा कि मैं भी ऐसा कर सकती हूं. मैंने ऐसा किया, और ये मेरे लिए मज़ेदार हो गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement