क्रिकेटर हो या फिर ओलंपियन, भारतीय खिलाड़ी अपनी कामयाबी के बाद भगवान के दरबार में जाकर माथा टेकना कभी नहीं भूलते. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद कई खिलाड़ी अपनी कामयाबी का शुक्रिया अदा करने अब भी लगातार भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया ने दो दिन पहले लखनऊ से लौटते समय हरिद्वार स्थित मंदिर में जलाभिषेक किया था. फिर उन्होंने सोमवार को जम्मू में माता वैष्णो देवी का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया.
(फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने साथियों के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया और अपनी सफलात की कामना की.
(फोटो- सोशल मीडिया)
सोनीपत के गांव नाहरी के रहने वाले रवि दहिया ने रविवार को अपने गांव के बाबा शंभूनाथ मंदिर में पूजा की थी. बताया जा रहा है कि रास्ते में रवि को देखते ही लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ते दिखे.
(फोटो- सोशल मीडिया)
भागवान को जलाभिषेक करते हुए रवि दहिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग उनके अंदाज को देखकर उन्हें वास्तविक जीवन का बाहुबली बता रहे हैं.
(फोटो- सोशल मीडिया)
पहलवान रवि कुमार दहिया टोक्यो ओलिंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कैटेगरी में इतिहास में रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. ऐसा करने वाले वो देश के दूसरे पहलवान बने.
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लेने के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी कई मंदिरों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था. बता दें कि सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इतिहास रचा. वो लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक में भी रजत पदक अपने नाम किया था.