scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नन्ही सी बच्ची ने उठाया 'भारी' वजन, 'क्यूटनेस' ने जीता मीराबाई चनू का दिल

जूनियर मीराबाई चनू
  • 1/7

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चनू को देश सलाम कर रहा है. हर कोई अपने तरीके से मीराबाई चनू की कामयाबी का जश्न मना रहा है. इस बीच भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने एक वीडियो शेयर किया है, जो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची मीराबाई चनू को सलाम कर रही है.

जूनियर मीराबाई चनू
  • 2/7

इस वीडियो में एक बच्ची मीराबाई चनू की तरह वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है. पीछे टीवी पर मीराबाई चनू की वेटलिफ्टिंग का वह ऐतिहासिक पल चल रहा है, जिसने भारत की झोली में सिल्वर मेडल दिया तो आगे बच्ची भी वेटलिफ्टिंग करती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सतीश शिवलिंगम ने लिखा- जूनियर मीराबाई चनू, इसे प्रेरणा कहा जाता है.

जूनियर मीराबाई चनू
  • 3/7

26 जुलाई की रात 12 बजे पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 18 हजार लाइक के साथ करीब 2500 री-ट्वीट मिल चुके हैं. इसके साथ ही करीब 300 लोगों ने कमेंट भी किया है. खुद मीराबाई चनू ने वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- So cute. Just love this.

 

Advertisement
कमेंट
  • 4/7

वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'छोटी लड़कियों को एथलीटों, वैज्ञानिकों, सैनिकों, कलाकारों की नकल करनी चाहिए न कि बॉलीवुड के आइटम नंबरों की, यह देखकर अच्छा लगा.' जूनियर मीराबाई चानू को लोगों ने बहुत प्यार दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- एक बच्चे को एक एथलीट की नकल करते देखना कितना अच्छा है न कि बॉलीवुड आइटम सॉन्ग डांस!

 

मीराबाई चानू
  • 5/7

आपको बता दें कि टोक्यो में जारी ओलंपिक से सिल्वर मेडल जीत कर मीराबाई चनू स्वदेश लौट आईं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. भारत माता के जयघोष के साथ फैन्स ने वेलकम किया. मीराबाई के एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, किरण रिजिजू, जी किशन रेड्डी और नीतीश प्रमाणिक समेत कई लोग मौजूद थे.

मीराबाई चनू
  • 6/7

ओलंपिक वेटलिफ्टिंग में इतिहास रचने वाली मीराबाई चनू ने भारत लौटने के बाद अपना सिल्वर मेडल सोमवार को देशवासियों के नाम करते हुए कहा कि सरकार का सहयोग नहीं मिलता तो उनका सपना कभी पूरा नहीं होता. मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को सिल्वर मेडल हासिल किया था. ओलंपिक में पहला मेडल मीराबाई चनू ने ही भारत को दिलाया है.

मीराबाई चनू
  • 7/7

इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चनू को राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी.

Advertisement
Advertisement