लॉकडाउन के बीच हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां थाने में चोरी की शिकायत करने से नाराज दबंगों ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. यही नहीं आरोपियों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.