scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रेशर कुकर में फंस गया डेढ़ साल के बच्चे का सिर, डॉक्टरों ने इस तरह बचाई जान

child head stuck in cooker
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के आगरा में डेढ़ साल के मासूम की जान आफत में पड़ गई. खेलने के दौरान बच्चे का सिर न जाने कैसे प्रेशर कुकर में फंस गया. बच्चा बुरी तरह छटपटाने लगा. परिवार के लोगों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद भी बच्चे का सिर कुकर से बाहर नहीं निकल सका, जिसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल लाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जान बचाने के लिए दो घंटे तक कड़ी मशक्कत की. 

child head stuck in cooker
  • 2/7

मथुरा निवासी सुमायला अपने डेढ़ साल के बेटे हसन रजा के साथ आगरा के लोहामंडी खातीपाड़ा स्थित मायके आई थी. बताया गया है कि शुक्रवार को मासूम ने खेलते समय कुकर के अंदर सिर डाल लिया. इसके बाद उसने काफी प्रयास किया, लेकिन कुकर से सिर बाहर नहीं निकाल सका. बच्चा बुरी तरह छटपटाने लगा, ये देख परिजनों के पसीने छूट गए. 

child head stuck in cooker
  • 3/7

परिजनों ने भी बच्चे के सिर को कुकर से निकालने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला. बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर राजामंडी क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम बच्चे को तुरंत ही ऑपरेशन थियेटर में ले गई.

Advertisement
child head stuck in cooker
  • 4/7

डॉक्टरों ने पहले प्रयास किया, कि कैसे भी कुकर से बच्चे का सिर बाहर निकल आए, लेकिन जब प्रयास सफल नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने ग्लाइडर मशीन मंगाई. इसके बाद कुकर को धीरे-धीरे काटा गया. हालांकि मशीन की आवाज से बच्चा काफी डर रहा था. 

child head stuck in cooker
  • 5/7

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुकर को काटकर बच्चे का सिर बाहर निकाला जा सका. डॉ. फरहत खान ने बताया कि बच्चा काफी परेशान था. उसका सिर कुकर के अंदर फंसा था, जिसकी वजह से उसे बेहोश नहीं कर सकते थे. 

child head stuck in cooker
  • 6/7

जब ग्लाइडर मशीन से कुकर को काटा जा रहा था, तो बच्चा काफी हिल डुल रहा था, जिसकी वजह से डॉक्टरों की टीम को काफी परेशानी आई. हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत और सावधानी के बाद बच्चे के सिर को कुकर से बाहर निकाल दिया गया. 

child head stuck in cooker
  • 7/7

पीड़ित बच्चे के परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से डॉक्टर ने इस ऑपरेशन के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया. वहीं डॉक्टर ने बताया कि अब बच्चे की हालत सही है. उसे घर भेज दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement