scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

45 KG का है मॉडल का एक पैर, बोलीं- अपनी बॉडी पर मुझे गर्व है

American Disabled Model
  • 1/7

मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. कवि प्रमोद कामावत की ये पंक्तियां अमेरिका की 23 वर्षीय मॉडल महोगनी गेटर पर सटीक बैठती हैं. बुलंद हौसलों के आगे उसकी शारीरिक विकलांगता भी हार मान गई. 

American Disabled Model
  • 2/7

डिसेबल फैशन मॉडल महोगनी को अपने एक पांव के कारण काफी लोगों की अलोचनाओं को झेलना पड़ा है, लेकिन इनकी परवाह किए बिना वे कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं. अपनी कमजोरी को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया है. उनकी फ्रेंड फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. 8 हजार से ज्यादा प्रशंसक उन्हें फॉलो करते हैं.

American Disabled Model
  • 3/7

वेबसाइट mirror के अनुसार महोगनी गेटर जन्म के साथ ही lymphedema नाम की बीमा​री से जूझ रही हैं. इस बीमारी के कारण उनके बॉडी में एक्सेस लिक्विड जमा होकर बॉडी के सॉफ्ट टिश्यू पर टारगेट करता है, जिसके कारण उनकी बॉडी का लेफ्ट हिस्सा सूजा रहता है और एक पांव 45 किलो का हो गया है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. पांव की सूजन को घटाने के लिए वो जाऊ थेरेपी और कई मसाज सेशन लेती हैं. 

Advertisement
American Disabled Model
  • 4/7

महोगनी गेटर का कहना है कि शुरुआत में अपनी इस कमी के कारण काफी तकलीफ होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने खुद से प्यार करना शुरू किया. आज इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वह अपनी पॉवरफुल फोटोज शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी कमी को छुपाती नहीं, बल्कि गर्व से अपने पैर को दिखाती है.

American Disabled Model
  • 5/7

तीन बहनों में सबसे बड़ी महोगनी ने बताया​ कि 'जब इस बीमारी के बारे में पता चला, तो मां काफी चिंति​त थी. बचपन में कभी मुझे ये सब अच्छा नहीं लगा. मुझे लगता था कि भगवान ने श्राप दिया है. मैं खुद को कुरूप मानती थी. प्रकृति के इस खेल को लेकर कई बार अकेले में रोई भी, लेकिन फिर फैसला लिया कि मुझे ये चुनौती दी गई है, क्योंकि मैं भावनात्मक रूप से मजबूत हूं और इस बीमारी को संभाल सकती हूं.'

Disabled Fashion Model
  • 6/7

कुछ लोगों ने उसे ट्रोल भी किया. उसका पैर काटने की सलाह भी दी, लेकिन उसने इन सब की परवाह किए बिना, जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास जारी रखा. वह बताती हैं कि 'अब लोगों के कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती. खुद पर विश्वास है कि अंदर और बाहर से सुंदर हूं और इस बात पर मुझे गर्व है. इसमें मेरा शरीर क्या कर सकता है. बड़ी संख्या में लोग मेरे लिए अच्छे भी रहे, कई लोगों से ऑनलाइन मिली हूं, जो मेरा साथ देते हैं.' 

Disabled Fashion Model
  • 7/7

महोगनी गेटर का कहना है कि 'एक सामान्य जीवन जी रही हूं, खुद को मजबूत बनाने की कोशिश करने के ​साथ ही एक मॉडल बनने के सपने पर अपना ध्यान केंद्रित रखती हूं.'उसका कहना है कि वो अपनी मां के लिए एक घर खरीदना चाहती है और परिवार की देखभाल करना चाहती है.' वो अपनी लाइफ में खुश है और दूसरों को भी इंस्पायर करती रहती है.  (फोटो-Mahogany Geter Official )

Advertisement
Advertisement