scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत

भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 1/12
भारत में पिछले कई हफ्तों से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. और इसका असर आयात-निर्यात पर भी देखा जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय प्याज की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से नेपाल में प्याज की कीमत भी बढ़ गई थी, इसके बाद नेपाल ने चीन की ओर रुख कर लिया.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 2/12
न्यूज एजेंसी आईएनएस के एक आंकड़े के अनुसार, पहले नेपाल के बाजार में 90 प्रतिशत से अधिक प्याज भारत से मंगवाया जाता था. आजकल प्रति दिन चीन से लगभग चालीस टन प्याज का नेपाली बाजार में प्रवेश हो रहा है.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 3/12
इसके बाद चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर हुई है. भारतीय प्याज की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से नेपाल में प्याज की कीमत 240 रुपये किलो तक जा पहुंची थी जो अब जाकर चीइनीज प्याज आने से औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है.
Advertisement
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 4/12
भारत सरकार ने 29 सितंबर से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों पर बड़ा प्रभाव पड़ा था.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 5/12
नेपाल की कालीमाटी फल और सब्जी विकास समिति के अनुसार बाजार में 11 दिसंबर को घोषित चाइनीज प्याज का औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस समिति का काम काठमांडू के सबसे बड़े कालीमाटी फल और सब्जी बाजार का प्रबंधन करना है.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 6/12
आंकड़ों के अनुसार पिछले जुलाई में नेपाल के बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, जबकि नवंबर तक 240 रुपये तक जा पहुंच गई थी.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 7/12
हालांकि इधर भारत में अफगानिस्तान से प्याज की आवक बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते प्याज के थोक दाम में 15 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 8/12
दिल्ली की आजादपुर मंडी में बुधवार सुबह प्याज का थोक दाम 30-70 रुपये प्रति किलो था. मंडी के सूत्रों ने बताया कि आयातित प्याज का थोक भाव मंगलवार के मुकाबले पांच रुपये प्रति किलो नरम था. आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंगलवार को भी प्याज का थोक भाव 30-70 रुपये प्रति किलो ही था, जबकि आवक 1082.2 टन थी, जिसमें 161.4 टन विदेशी प्याज की आवक रही.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 9/12
क्यों आई कीमत में नरमी: 

कारोबारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोत से प्याज की आपूर्ति हो रही है, जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी आई है.
Advertisement
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 10/12
महाराष्ट्र और गुजरात में प्याज की नई फसल की आवक तेज हो गई है. कारोबारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि दाम ऊंचा होने की वजह से किसान समय से पहले ही अपने खेतों से प्याज निकालने लगे हैं.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 11/12
प्याज की आवक बढ़ने से थोक भाव में ही नरमी नहीं आई है, बल्कि खुदरा कीमत भी थम गई है. हालांकि देश के अधिकांश शहरों में अभी भी प्याज 100 रुपये किलो से ऊंचे भाव पर बिक रहा है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कीमत सूची के अनुसार, देशभर में प्याज का अधिकतम खुदरा मूल्य मंगलवार को 150 रुपये और न्यूनतम 70 रुपये, जबकि मॉडल प्राइस 120 रुपये प्रति किलो था.
भारत नहीं, अब चीन से प्याज खरीद रहा नेपाल, ये है कीमत
  • 12/12
केंद्र सरकार ने उठाए कदम: 

मालूम हो कि प्याज के दाम को थामने के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख टन से ज्यादा प्याज का आयात करने का फैसला किया है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने अब तक 36,000 टन प्याज का आयात करने के ऑफर दिए हैं, जिनमें से 21,000 टन से ज्यादा के सौदे भी हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement