scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात

'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 1/6
आगामी गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले के अलर्ट और सीमा पार से किसी भी तरह की गतिविधियों से निपटने की तैयारी के बीच सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से लगती समूची पश्चिमी सीमा पर एक ऐसा ऑपरेशन शुरू किया है जिससे पाकिस्तान भी घबरा गया है.
'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 2/6
दरसअल, सीमा सुरक्षा बल द्वारा पश्चिमी सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ गुरुवार को शुरू किया गया जो 29 जनवरी तक चलेगा. यह बल का सीमाओं की चौकसी और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास है.
'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 3/6
इतना ही नहीं पाकिस्तान की तरफ से पूर्व सैन्य प्रवक्ता रहे मेजर जनरल आसिफ गफूर को इसकी निगरानी के लिए तैनात किया गया है. गफूर को भारत की सीमा से लगे ओकारा स्थित डिवीजन का जनरल ऑफिसर कमांडिंग बनाया गया है.
Advertisement
'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 4/6
राजस्थान, गुजरात, जम्मूकश्मीर व पंजाब से लगती पाकिस्तान की सीमा पर शुरू हुए इस अभ्यास में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेण्ट से लेकर सारी शाखाओं के अधिकारी व जवान हिस्सा ले रहे हैं.
'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 5/6
इस ऑपरेशन ज में सीमा पर गश्त तेज की गई है. इसमें कैमल पेट्रोलिंग व व्हीकल पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है. रात में फूट पेट्रोलिंग में तेजी लाई गई है. साथ ही सर्वेलांस व इंटेलीजेंस ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है.
'ऑपरेशन सर्द हवा' से घबराया PAK, गफूर को सीमा पर किया तैनात
  • 6/6
(Photos and Report: विमल भाटिया, जैसलमेर)
Advertisement
Advertisement