scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कौन हैं 27 साल की ये जर्मन मॉडल जिन्हें डेट कर रहे ऑस्कर विजेता एक्टर ब्रैड पिट

जर्मन मॉडल निकोल
  • 1/9

हॉलीवुड सुपरस्टार और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एक्टर ब्रैड पिट आजकल प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. अगस्त के महीने में ब्रैड पिट और एक मॉडल की एक तस्वीर फ्रांस के एयरपोर्ट से वायरल हुई थी. इसके बाद से ही ब्रैड के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ने लगी हैं.

जर्मन मॉडल निकोल
  • 2/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, 56 साल के ब्रैड पिट जर्मनी की मॉडल निकोल पोतुराल्सकी के साथ नजर आए थे. निकोल 27 साल की हैं और वे हार्पर बाजार और ग्राजिया के जर्मन एडिशन पर भी फीचर हो चुकी हैं.

जर्मन मॉडल निकोल
  • 3/9

निकोल पांच भाषाओं का ज्ञान रखती हैं और इंग्लिश और जर्मन पर अच्छी पकड़ रखती हैं. उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार उनका जन्म पोलैंड में हुआ है. उन्होंने काफी समय फ्रांस और इटली में भी बिताया है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उनका ज्यादातर समय जर्मनी के बर्लिन और अमेरिका के लॉस एंजेलेस में बीतता है. 
 

Advertisement
जर्मन मॉडल निकोल
  • 4/9

ब्रैड पिट ने दो शादियां की हैं और वे मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन और एंजेलीना जोली से शादी रचाने के बाद अलग भी हो चुके हैं. वही रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोल भी बर्लिन के 68 साल के रेस्टोरेंट मालिक रोलैंड मैरी से शादी रचा चुकी हैं और दोनों का एक बेटा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ओपन रिलेशनशिप में हैं. ब्रैड पिट भी रौलेंड को करीब एक दशक से जानते हैं.

जर्मन मॉडल निकोल
  • 5/9

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, निकोल बचपन में मैरिन बायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. हालांकि 13 साल की उम्र में उन्हें एक टैलेंट स्काउट ने डिज्नीलैंड पेरिस में खोजा था जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के लिए तैयारियां शुरु कर दी थी. 

जर्मन मॉडल निकोल
  • 6/9

ब्रैड पिट की तरह ही निकोल अपनी पॉलिटिकल ओपिनियन के लिए भी जानी जाती हैं. वे सोशल मीडिया के सहारे अक्सर उन मुद्दों पर भी बात करती हैं जो उनके दिल के करीब हैं. वे सेक्स ट्रैफिकिंग, चाइल्ड पोर्न और गन वॉयलेंस जैसे मुद्दों को लेकर अपनी राय शेयर करती रही हैं. 

जर्मन मॉडल निकोल
  • 7/9

बता दें कि ब्रैड और निकोल को सबसे पहले अगस्त 2019 में ब्रैड पिट की फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के बर्लिन प्रीमियर में देखा गया था. इसके बाद वे सिंगर केनी वेस्ट के परफॉर्मेंस के दौरान भी साथ देखे गए थे. हालांकि दोनों इस दौरान काफी लो-प्रोफाइल नजर आए थे. 

जर्मन मॉडल निकोल
  • 8/9

कई रिपोर्ट्स ऐसी भी आई हैं जिनमें कहा गया है कि ब्रैड और निकोल एक दूसरे से कुछ समय डेटिंग करने के बाद अलग भी हो चुके हैं और ये रिलेशनशिप फन और कैजुएल था. हालांकि इन रिपोर्ट्स के बीच निकोल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था- थोड़ा इंतजार कीजिए. उनके इस कैप्शन को लेकर भी कई अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

तीसरी शादी की जल्दी में नहीं ब्रैड पिट
  • 9/9

गौरतलब है कि सुपरस्टार ब्रैड साल 2016 में एंजेलीना जोली से अलग हुए थे. इसके बाद से ही उनका कई महिलाओं के साथ नाम जुड़ चुका है. हालांकि सोर्स के मुताबिक, ब्रैड पिट तीसरी शादी के लिए किसी तरह की जल्दी में नहीं हैं और वे किसी ऐसी गर्लफ्रेंड नहीं चाहते हैं जिनके साथ उन्हें रोजाना मुलाकात करनी पड़े. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement