महाराष्ट्र के नंदूरबार जिला के सारंगखेडा में मशहूर घोड़ा मेला चल रहा है. यहां देशभर से लोग अलग-अलग नस्ल के घोड़े लेकर पहुंचे हैं. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा पद्मा नाम की घोड़ी की हो रही है.
पद्मा घोड़ी की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत दो करोड़ रुपये है. यही नहीं, अब तक कई बड़े राजनेता, बिजनेसमैन समेत अश्वप्रेमी इस पर दो करोड़ से ज्यादा की बोली भी लगा चुके हैं, लेकिन मालिक बडका चंदना बेचने तैयार नहीं है.
पद्मा घोड़ी को महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की वंशज होने का दावा भी मालिक करते हैं. सारंगखेडा घोड़ा मेले में कुल 2000 घोड़े आए हैं. इनमें पद्मा घोड़ी सबसे ऊंची और सुन्दर है. खासकर अश्व प्रेमियों की भीड़ पद्मा को देखने ही उमड़ रही है.
पद्मा के अलावा मेले में आस्कर, बादल, राजा, चेतक जैसे घोड़े भी मेले की आकर्षण बढ़ा रहे हैं. चंदना का कहना है कि पद्मा को कानपुर के मेले से खरीदा था, तब वह 4 माह की थी. उसे हम रोजाना दूध, बादाम, किशमिश आदि खिलाते हैं.
चंदना बताते हैं कि कई बड़े नेता इसे खरीदने के लिए करोड़ों की बोली लगा चुके हैं. जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इसकी कीमत सुनी तो वे हैरान रह गए थे.
पद्मा ने पिछले वर्ष सारंगखेड़ा में ही एक लाख रुपए का इनाम जीता था. इसके अलावा वो गुजरात, पंजाब व राजस्थान के अश्व मेलों में भी धूम मचा चुकी है.
बता दें कि इस मेले में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस समेत कई बड़े मंत्री आ चुके हैं.
मेले में घोड़ों की बोली के अलावा कई तरह के स्पोर्ट्स और हॉर्स राइडिंग जैसे खेल भी होते हैं.