scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS

200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 1/14
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती इस साल की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍मों में से एक है.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 2/14
फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग फिल्‍म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इनमें फिल्‍मी हस्तियां भी शामिल हैं.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 3/14
ये तो सभी को पता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्में काफी भव्य होती हैं. पर पद्मावती उनकी अब तक की सबसे भव्‍य फिल्‍म कही जा सकती है.
Advertisement
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 4/14
खबरों के मुताबिक फिल्‍म का बजट 200 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि शुरुआत में फिल्‍म का बजट इतना अधिक नहीं था.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 5/14
फिल्‍म का ट्रेलर आने के बाद जहां दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती किरदार की चर्चा हो रही है तो वहीं अलाउद्दीन खि‍लजी के रोल में रणवीर का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 6/14
रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है. शाहिद कपूर भी राजा रावल रत्न सिंह के किरदार के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 7/14
ट्रेलर में रणवीर का ऐसा अंदाज, लुक और अपीयरेंस पहले कभी किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली है.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 8/14
जिस दीवानगी और हैवानियत के साथ उनके किरदार को पेश किया गया है वो किरदार जहन से जल्द बाहर नहीं निकल सकता.




200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 9/14
यूनीब्रो के अलावा दीपिका के वार्डरोब और राजसी गहनों से उन्हें शाही लुक दिया गया है. फिल्म के लिए दीपिका ने जो जेवर पहने हैं, वो करीब 20 किलो के बताए जा रहे हैं.
Advertisement
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 10/14
फिल्‍म की शूटिंग जयपुर के नाहरगढ़ किले में की गई है. इसी शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 11/14
बताया जा रहा है कि युद्ध के दृश्‍यों को बड़े स्‍तर पर दर्शाया गया है. कुछेक सीन हैं जिन्‍हें फिल्‍माने में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 12/14
पद्मावती के ट्रेलर को 9 अक्टूबर दोपहर 13:03 बजे रिलीज किया गया था. रिलीज का ये समय रखे जाने के पीछे भी एक खास वजह थी. दरअसल 1303 ईसवी की तारीख राजा रावल रत्न सिंह और अलाउद्दीन खि‍लीज के बीच हुई लड़ाई की गवाह है. कहानी की इस खास घटना को जिस क्रिएटिव अंदाज से ट्रेलर जारी करने के समय के साथ जोड़ा गया है.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 13/14
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक गाना भी फिल्माया जाना है. ये गाना संजय लीला भंसाली की फिल्मों के अब तक के गानों में सबसे ज्यादा भव्य होगा. बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह के साथ 200 और डांसर्स भी परफॉर्म करेंगे.
200 करोड़ तक पहुंची 'पद्मावती' की लागत, देखें आलीशान PICS
  • 14/14
रानी पद्मावती की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
(PICS:पद्मावती ट्रेलर)
Advertisement
Advertisement