दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इनमें फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं.
ये तो सभी को पता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्में काफी भव्य होती हैं. पर पद्मावती उनकी अब तक की सबसे भव्य फिल्म कही जा सकती है.
खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि शुरुआत में फिल्म का बजट इतना अधिक नहीं था.
फिल्म का ट्रेलर आने के बाद जहां दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती किरदार
की चर्चा हो रही है तो वहीं अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर का अंदाज
काबिल-ए-तारीफ है.
रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है. शाहिद कपूर भी राजा रावल रत्न सिंह के किरदार के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में रणवीर का ऐसा अंदाज, लुक और अपीयरेंस पहले कभी किसी फिल्म में देखने को नहीं मिली है.
जिस दीवानगी और हैवानियत के साथ उनके किरदार को पेश किया गया है वो किरदार जहन से जल्द बाहर नहीं निकल सकता.
यूनीब्रो के अलावा दीपिका के वार्डरोब और राजसी गहनों से उन्हें शाही लुक दिया गया है. फिल्म के लिए दीपिका ने जो जेवर पहने हैं, वो करीब 20 किलो के बताए जा रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग जयपुर के नाहरगढ़ किले में की गई है. इसी शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी.
बताया जा रहा है कि युद्ध के दृश्यों को बड़े स्तर पर दर्शाया गया है. कुछेक सीन हैं जिन्हें फिल्माने में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं.
पद्मावती के ट्रेलर को 9 अक्टूबर दोपहर 13:03 बजे रिलीज किया गया था. रिलीज का ये समय रखे जाने के पीछे भी एक खास वजह थी. दरअसल 1303 ईसवी की तारीख राजा रावल रत्न सिंह और अलाउद्दीन खिलीज के बीच हुई लड़ाई की गवाह है. कहानी की इस खास घटना को जिस क्रिएटिव अंदाज से ट्रेलर जारी करने के समय के साथ जोड़ा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक गाना भी फिल्माया जाना है. ये गाना संजय लीला भंसाली की फिल्मों के अब तक के गानों में सबसे ज्यादा भव्य होगा. बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह के साथ 200 और डांसर्स भी परफॉर्म करेंगे.
रानी पद्मावती की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
(PICS:पद्मावती ट्रेलर)