क्या आप जानते हैं कि आपका फेवरेट कलर कहीं न कहीं आपकी पर्सनैलिटी और आपके बिहेवियर के बारे में बताता है.
The Mind Journal के अनुसार, अगर आप Blue, violet, green कलर्स पसंद करते हैं तो आपको कंफर्ट में रहना पसंद है. ऐसे लोग काफी ज्यादा introvert होते हैं और अकेला रहना पसंद करते हैं.
अगर आपको Red, Yellow, Orange और Pink कलर पसंद है तो आपको लोगों से मिलना जुलना काफी पसंद होगा और आप extrovert होंगे. इसके साथ ही आप रिस्क लेने में बिल्कुल घबराते नहीं होंगे.
इसके साथ ही गुलाबी पसंद करने वाले लोग ऊर्जा से भरे होते हैं. ये रंग स्वाभाविक रूप से गर्मी को दर्शाने के लिए जाने जाते हैं.
अगर आप Brown, Grey, Black कलर पसंद करते हैं तो आप ज्यादा प्रैक्टिकल और रिजर्व और लॉन्ग टर्म गोल्स में विश्वास करते हैं.
Grey पसंद करने वाले लोग सभी Decisions काफी सावधानी से लेते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग किसी विवाद में पड़ने से बचते हैं.
Grey, Black और ब्राउन को Neutral colours भी कहा जाता है. ऐसे रंग को पसंद करने वाले लोग काफी समझदार होते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग फिजूलखर्ची से बचते हैं.