सुबह लगभग पौने सात बजे जवानों ने जंगल के अंदरूनी हिस्से में बांस के झाड़ियों के पीछे छिप कर बैठे दो संदिग्ध लोगों को देखा. जैसे ही जवानों ने उनके पास पहुंचने की कोशिश की, संदिग्ध लोग अचानक से भारतीय गांव की तरफ भागने लगे. भागने के दौरान अपने साथ एक पिंजरा भी लिए हुए थे. जब जवानों ने इनका पीछा किया तब वे पिंजरे को उधर ही फेंक कर घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. (प्रतीकात्मक फोटो)