बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में एक अज्ञात शख्स ने सिख युवक रवींद्र सिंह की हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह का भाई रवींद्र खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला का रहने वाला था. वह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए घर आया हुआ था. जिस समय उसकी हत्या की गई, वह अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने मॉल में गया हुआ था.