scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK बॉर्डर पर मिली 20 फुट लंबी सुरंग, कराची में बने बैग बरामद

PAK बॉर्डर पर मिली सुरंग
  • 1/5

जम्मू में सीमा सुरक्षाा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ऐसी सुरंग का भंडाफोड़ किया है जहां 'मेड इन कराची' मार्का वाले पाकिस्तानी बैग (बोरे) भी बरामद किए गए हैं. यह सामान सांबा जिले में मिला है. 

(Photos: ANI)

PAK बॉर्डर पर मिली सुरंग
  • 2/5

दरअसल, 28 अगस्त को बीएसएफ की एक पेट्रोल टीम ने सुरंग का भंडाफोड़ किया है. पूरे इलाके की छानबीन के दौरान पेट्रोल टीम को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध जगह की भनक लगी. सांबा के बसंतर इलाके में गश्त के दौरान बीएसएफ टीम को कुछ संदिग्ध सा जान पड़ा. इसके बाद उस जगह पर तुरंत खुदाई की गई, जिसमें 20 फुट लंबी और 3-4 फुट चौड़ी सुरंग का पता चला.

PAK बॉर्डर पर मिली सुरंग
  • 3/5

सीमा की घेराबंदी के ठीक नजदीक भारत की ओर इस सुरंग का पता चला. बीएसएफ टीम की कार्रवाई में उस जगह से कराची में बने बोरे मिले जिनमें रेत भरा गया था. सुरंग के मुहाने पर रेत भरे बोरे लगाए गए थे. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सुरंग का मुहाना तकरीबन 170 मीटर दूर है. एक भारतीय किसान के खेत में सुरंग का पता चला है.

Advertisement
PAK बॉर्डर पर मिली सुरंग
  • 4/5

इस भंडाफोड़ के साथ ही बीएसएफ ने पाकिस्तान के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तान की मंशा भारतीय इलाके में आतंकियों की घुसपैठ कराने की रही होगी. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके की तरफ सुरंग बनाई गई है. इस काम में पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए रेंजर्स ऐसे हथकंडे अपनाते रहे हैं. सुरंग का पता लगाकर बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी प्लानिंग को नाकाम कर दिया है.

India-Pak border
  • 5/5

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हालात को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान की ओर से खतरों को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए कई नए-नए तरीके इजाद किए हैं. इसके तहत पूरे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एंटी-टनल एक्सरसाइज (सुरंग रोधी कार्रवाई) को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement