scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK: टूटी-फूटी अंग्रेजी पर मैनेजर का उड़ाया मजाक, भड़का सोशल मीडिया, लगाई लताड़

मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 1/6

पाकिस्तान के एक कैफै मालिक को ग्राहकों से अपने मैनेजर का इंग्लिश बोलता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. उसे कई नफरत भरे संदेश भी भेजे जा रहे हैं. यह वीडियो भी वायरल हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार उस वीडियो में ऐसा क्या है जिससे कैफे मालिक को इतनी बुरी बातें सुननी पड़ रही हैं.

मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 2/6

दरअसल उस वीडियो क्लिप में दो महिलाओं को टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने की वजह से रेस्टोरेंट मैनेजर का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाया गया है. पत्रकार रज़ा अहमद रूमी ने ट्विटर पर इस क्लिप को पोस्ट किया और इस घटना को "दुखद" बताया, और प्रबंधक को "इस बारे में बात करने" के लिए भी सराहा. वीडियो की शुरुआत उज़मा और दीया नाम की दो महिलाएं साथ होती हैं. इस्लामाबाद में कैफ़े सोल कैनोली के मालिक - अपना परिचय देते हुए, रेस्टोरेंट में एक टेबल पर बैठे जाते हैं. वो उन दोनों महिलाओं से कहते हैं कि हम आपको हमारी टीम से मिलवाना चाहते हैं," इसपर उज़मा नाम की महिला रेस्टोरेंट के मैनेजर ओवैस को बुलाती है और उससे अंग्रेजी में पूछती है कि वो यहां कितने दिनों से काम कर रहा है.

मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 3/6

ओवैस टूटी-फूटी इंग्लिश में बताता है कि वो इस कैफे में नौ साल से काम कर रहा है. इसपर दीया नाम की महिला ओवैस से पूछती है, "आपने अंग्रेजी में कितनी कक्षाएं ली हैं?" इसपर ओवैस ने कहा कि उसने 6-6 महीने की तीन पाठ्यक्रमों में इंग्लिश सीखी है. इस पर उजमा अंग्रेजी में ओवैस को अपना परिचय देने को कहती है. वो टूटी भाषा में जवाब देता है. इस पर मजाक उड़ाते हुए उज़मा और दीया ने कहा, "यह हमारा मैनेजर है. यह वो खूबसूरत अंग्रेजी है, जिसे वह बोलता है. हमने इसके लिए भुगतान किया है, और इसे बहुत ही अच्छी तनख्वाह मिलती है.

Advertisement
मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 4/6

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग रेस्टोरेंट मालिक समेत उन महिलाओं के मजाक पर भी आग बबूला हो गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह कितना दुखद है. वर्ग विशेषाधिकार, औपनिवेशिक हैंगओवर और पाकिस्तानी अभिजात वर्ग का दबदबा. यहां नायक मैनेजर है और उसे कड़ी मेहनत, समर्पण और के लिए मेरा सलाम है,"

मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 5/6

वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर दिया है और कई लोगों ने अपने व्यवहार के लिए महिलाओं के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. यह क्लिप आठ लाख से अधिक बार अब तक देखी जा चुकी है.

मैनेजर का उड़ाया मजाक
  • 6/6

एक यूजर ने लिखा मैनेजर बेहद पेशेवर लग रहा था जिस तरह से वह इस तरह के घटिया मजाक और अपने आत्म-सम्मान के मुद्दों से निपटता रहा. एक शख्स ने लिखा, "एक मानव दूसरे मानव को कैसे अपमानित कर सकता है? वह भी अंग्रेजी बोलने में असमर्थ होने के लिए! बेहद क्रूर, ऐसा वीडियो मुझे कभी नहीं देखना. हालांकि बाद में कैफे मालिक ने इसके लिए लोगों से माफी मांग ली.

यहां देखिए वीडियो:

 


 

Advertisement
Advertisement