scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!

क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 1/13
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 97,719 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 3381 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानलेवा वायरस चीन से पूरी दुनिया में फैला. लेकिन पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Coronavirus in Pakistan) के कितने मामले हैं इसे लेकर पाकिस्तान सरकार कुछ छिपा रही है?
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 2/13
पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित 5 लोगों की पुष्टि की है. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया संस्थान द न्यूज ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान सरकार पूरा सच नहीं बता रही है. देश में स्थिति बहुत ज्यादा खराब है.
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 3/13
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि सरकार जानबूझकर कोरोना वायरस के मामलों को दबाने में लगी है ताकि वहां चल रही टी-20 क्रिकेट लीग पर संकट न आए. इस लीग में शेन वॉटसन, डेल स्टेन, डैरेन समी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल रहे हैं. पाक सरकार की तरफ से जफर मिर्जा सामने आए.
Advertisement
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 4/13
आपको बता दें कि पाकिस्तान में टी20 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेला जा रहा है. इसीलिए पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाया है कि इमरान सरकार कोरोना के मामलों को दबा रही है. ताकि सरकार इस लीग से पैसे कमा सके. फोटो में दिख रहे हैं लाहौर कलंदर टीम के खिलाड़ी. (फोटोः ट्विटर)
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 5/13
पाकिस्तान सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार जफर मिर्जा पाकिस्तानी मीडिया के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 6/13
पाकिस्तान क्रिकेट सुपर लीग 20 फरवरी से शुरू हुआ है. यह 22 मार्च तक चलेगा. जफर ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 250 से कम नहीं है. ये गलत है. देश में सिर्फ 5 मरीजों की पुष्टि हुई है.
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 7/13
जफर मिर्जा ने कहा कि किसी को भी फ्लू हो जाए या सामान्य खांसी आए तो क्या उसे कोरोना वायरस मान लें. हर छोटी बीमारी को कोरोना समझ लेंगे तो देश में दहशत फैल जाएगी.
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 8/13
जफर मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त तैयारियां कर रखी हैं. एयरपोर्ट पर स्कैनर्स लगा रखे हैं. ताकि विदेश से आने वालों की जांच हो सके.
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 9/13
पाकिस्तान सरकार ने अभी अपने यहां किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश नहीं दिया है.
Advertisement
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 10/13
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस्लामाबाद (NIH) ने कहा है कि पाकिस्तान में फरवरी के पहले हफ्ते में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. (फोटोः पीसीबी)
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 11/13
पाकिस्तान के पांचों कोरोना मरीजों का इलाज कराची और इस्लामाबाद के हेल्थ फैसिलिटी में चल रहा है. ये सभी मरीज ईरान से लौटकर आए थे. (फोटोः रायटर्स)
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 12/13
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस्लामाबाद ने पूरे देश में जांच करने की मुहिम कर रखी है. सिंध प्रांत में 60 संदिग्ध मिले थे. इनमें से 21 गंभीर थे. जांच करने पर इनमें से 2 में कोरोना का संक्रमण मिला. (फोटोः रायटर्स)
क्रिकेटरों पर खतरा, लीग बचाने के लिए PAK ने कोरोना पर बोला झूठ!
  • 13/13
गिलगिट बाल्टिस्तान में 9 संदिग्ध मिले थे, जिनमें से एक मरीज ही कोरोना संक्रमित निकला. पंजाब प्रांत में 68 संदिग्ध मिले थे. लेकिन ये सभी जांच में निगेटिव पाए गए. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement