scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK पायलट को आसमान में दिखी चमकदार चीज, UFO और एलियन के चर्चे

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 1/7

पाकिस्तान के एक पायलट ने दावा किया है कि उसके एक घरेलू उड़ान के वक्त आसमान में बेहद चमकदार एलियन यूएफओ दिखाई दिया है. इसकी खबर पाकिस्तानी मीडिया संस्थान जियो न्यूज ने प्रकाशित भी की है. उस पायलट ने आसमान में दिन के समय दिख रही इस चमकदार वस्तु का वीडियो भी बनाया है. (फोटोःगेटी)

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 2/7

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने रहीम यार खान के पास इस चमकदार यूएफओ (Unidentified Flying Object - UFO) को देखा. पायलट एयरबस A-320 विमान लेकर लाहौर से कराची जा रहा था जब उसे रहीम यार खान इलाके के ऊपर आसमान में ये चमकदार वस्तु दिखाई दी. (फोटोःगेटी)

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 3/7

पायलट ने कहा कि सूरज की तेज रोशनी में भी उसे ये चमकदार वस्तु दिखाई दी. क्योंकि दिन में ऐसी चमकदार चीजें दिखना बेहद दुर्लभ होता है. पायलट ने कहा कि हो सकता है कि मुझे स्पेस स्टेशन या कोई आर्टिफिशयल प्लैनेट दिखाई दिया हो. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 4/7

सिर्फ पायलट ने ही इस चमकदार वस्तु को नहीं देखा बल्कि रहीम यार खान इलाके के बाशिंदों ने भी जमीन से इसे देखा. इसके वीडियो भी बनाए गए हैं. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि UFO 23 जनवरी को तब दिखाई दिया जब विमान लाहौर से कराची की ओर जा रहा था. UFO शाम को करीब 4 बजे के आसपास आसमान में दिखाई दिया था. (फोटोःगेटी)

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 5/7

प्रवक्ता ने कहा यह कहना बेहद मुश्किल है कि ये एक UFO था या कुछ और लेकिन विमान के कैप्टन ने जैसे ही इसे देखा उसने कंट्रोल रूम को तुरंत इसकी सूचना दी. साथ ही इसका वीडियो बनाया. (फोटोःगेटी)

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 6/7

प्रवक्ता के अनुसार अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये किस तरह की वस्तु थी. लेकिन दिन के समय इतनी चमकदार चीज का दिखना बेहद हैरानी वाली बात है. हालांकि, रहीम यार खान के लोगों और हमारे पायलट ने इस चीज को देखा है. पायलट ने तय प्रोटोकॉल के तहत हमें इसकी जानकारी भी दी है. (फोटोःगेटी)

Pakistan Pilot Saw Shiny Alien UFO
  • 7/7

पायलट ने कराची पहुंचने के बाद उसके द्वारा बनाया गया वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के आला अधिकारियों से शेयर भी किया. जिसके बाद एयरलाइंस ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. इस चमकदार चीज के दिखने के बाद से पाकिस्तान के लोगों में एक चर्चा छि़ड़ी हुई है कि आखिरकार ये चीज क्या थी? (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement