scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल

कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 1/7
पाकिस्तान में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई. वहीं, विमान के 2 पैसेंजर को बचा लिया गया. इनमें से एक पैसेंजर इंजीनियर मोहम्मद जुबैर ने घटना के बारे में मीडिया से बात की है.

फोटो- AP
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 2/7
हादसे में जुबैर के साथ-साथ बैंक ऑफ पंजाब के मैनेजर जफर मसूद को भी बचा लिया गया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान (Airbus A320) लाहौर से कराची आ रहा था. कराची में लैंडिंग के वक्त विमान हादसे का शिकार हो गया और घरों के बीच जा गिरा.
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 3/7
जफर मसूद के बारे में बैंक ऑफ पंजाब ने बताया कि उन्हें कुछ फ्रैक्चर हुए हैं, लेकिन वे होश में हैं और स्थिति में सुधार हो रहा है. वहीं, दूसरे सर्वाइवर इंजीनियर मोहम्मद जुबैर ने Geo News से बातचीत में कहा कि पायलट ने लैंडिंग की पहली कोशिश के बाद 10 मिनट तक विमान उड़ाया और फिर दूसरी बार लैंडिंग का ऐलान किया. इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया.
Advertisement
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 4/7
जुबैर को सिविल हॉस्पिटल कराची में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया- 'मैं हर तरफ सिर्फ धुआं और आग देख पा रहा था. मैं हर तरफ से चीखें सुन रहा था. हर तरफ से वयस्क और बच्चों की आवाजें आ रही थीं. लेकिन मैं उन्हें देख नहीं पा रहा था, सिर्फ आग ही दिख रही थी.'
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 5/7
जुबैर ने कहा- 'मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली और कुछ रोशनी दिखी. मैं रोशनी की ओर से बढ़ा. मैंने जान बचाने के लिए करीब 10 फीट ऊपर से छलांग लगा दी.'
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 6/7
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने देखा कि विमान पहले एक मोबाइल टावर से टकराया और फिर कई घरों से. इससे जुड़ा कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कैसे क्रैश हुआ विमान? जिंदा निकले शख्स ने सुनाया आंखों देखा हाल
  • 7/7
हादसा से ठीक पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में खराबी की जानकारी दी थी. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि पायलट सज्जाद गुल काफी सीनियर पायलट थे और उनके पास विमान उड़ाने का काफी लंबा अनुभव था.
Advertisement
Advertisement