scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK में लहराया भगवा, लगे जयश्रीराम के नारे, जानें किस मंदिर के टूटने से नाराज हैं हिंदू

मंदिर तोड़फोड़
  • 1/8

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इन दिनों कई हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने की रपट है. बीते दिनों रहीम यार खान के पास स्थित भोंग शहर में एक मंदिर को कट्टरपंथियों ने अपना निशाना बनाया और तोड़ दिया. कट्टरपंथियों ने न केवल मूर्तियों को खंडित किया, बल्कि मंदिर में लगे झूमर, कांच जैसे सजावटी समानों को भी तोड़कर तहस-नहस कर दिया.

प्रदर्शन
  • 2/8

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ से वहां का अल्पसंख्यक समाज नाराज है. हिन्दुओं ने अपने ख़िलाफ़ हो रहे प्रताड़ना और जुल्म के ख़िलाफ़ बिगुल फूंक दिया है. सैकड़ों की संख्या में हिन्दू, क्रिश्चन, सिख और पारसी  समुदाय के लोग रविवार को कराची प्रेस क्लब के बाहर सड़क पर उतर जबरदस्त प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन
  • 3/8

खास बात है कि इस प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने भी हिस्सा लिया और घटना के विरोध में हिन्दुओं के प्रति सहानुभूति जताई. विरोध करने पहुंचे लोगों ने पहले 'ॐ जगदीश हरे' की धुन बजाई और फिर 'हर-हर महादेव', 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों ने भगवा झंडा भी लहराया और 'वी वांट जस्टिस' लिखी तख्तियां भी दिखाई.

Advertisement
प्रदर्शन
  • 4/8

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों में कराची के प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीराम नाथ मिश्र महराज ने कहा कि जिस तरह गणेश मंदिर को गुंडों के द्वारा तोड़ा गया हम उसकी सख़्त निंदा करते है, जैसे इस्लाम में धर्म के ख़िलाफ़ कोई बुरा करता है उसे सज़ा-ए-मौत मिलती है, वैसे ही हमारे धर्म के ख़िलाफ़ बुरा-भला करने वालों को सज़ा मिले.

प्रदर्शन
  • 5/8

पुजारी श्रीराम नाथ मिश्र महराज ने कहा कि अभी हाल में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में जुल्म बढ़ गया है, पहले थारपारकर में अब्दुल सलाम ने हिन्दू बच्चों को भला बुरा कहा, देवी देवताओं को भला बुरा कहा, लेकिन अब्दुल सलाम जैसे राक्षस को गिरफ्तार करके अगले दिन छोड़ दिया गया.

प्रदर्शन
  • 6/8

राम नाथ मिश्र महराज ने आगे कहा कि हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है, स्कूल के किताबों में हिन्दू धर्म को ऐसा बताया गया है, जिससे पढ़कर अगर कोई आतंकवादी नहीं भी बनना चाहेगा, तब भी वह आतंकवादी बन जायेगा, हम अपील करते है कि किताबों में जो हिन्दू के खिलाफ लिखा गया, उसे हटाया जाए.

मंदिर में तोड़फोड़
  • 7/8

राम नाथ मिश्र महराज ने कहा कि पाकिस्तान में बहुत सारे मंदिर हर रोज़ तोड़े जाते हैं, जो पता ही नहीं चलता, अब हम इसे सब बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमने पूर्व में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना किया है, अन्याय के खिलाफ खड़े होना हमारा अधिकार है, हम सरकार से मांग करते है कि दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो.

(फोटो- मंदिर में तोड़फोड़)

गिरफ्तार आरोपी
  • 8/8

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंदिर विध्वंस की घटना में कथित रूप से शामिल 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में बुधवार को करीब 150 लोगों की भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया था. इसका वीडियो सामने आया था, जिसके आधार पर अब तक 50 गिरफ्तारियां हुई हैं.

Advertisement
Advertisement