पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, POK में जिहादी शिविर की मौजूदगी के बारे पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने मीडिया की खबरों को आधारहीन करार दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीओके में जिहादी शिविरों की उपस्थिति
के बारे में मीडिया में आई खबरों से जुड़े पर एक सवाल का जवाब देते हुए,
आइशा फारूकी ने कहा कि इस तरह के निराधार दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का
ध्यान हटाने के मकसद से किया गया है.
इस्लामाबाद में मीडिया
ब्रीफिंग में विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यह भी कहा कि
पाकिस्तान सार्क सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और दक्षिण एशिया में
क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा.
फारूकी
ने कोरोना वायरस महामरी के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि चीन के
बाद अब पाकिस्तान में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है. इस दौरान फारूकी ने
पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि
अब तक 390 वेंटिलेटर, 330,000 परीक्षण किट, 830,000 N95 मास्क, 5.8 मिलियन
सर्जिकल मास्क, 42,000 सुरक्षात्मक सूट और आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई
है.
उन्होंने कहा कि वायरस के प्रकोप के बावजूद, दोनों देश
प्रासंगिक उपाय कर रहे हैं, जिससे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं
को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी, जो इस क्षेत्र में विकास और समृद्धि
के लिए सही होगा.
मालूम हो कि पाकिस्तान भले ही इस बात से इनकार कर रहा हो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोई जिहादी शिविर नहीं है लेकिन कोरोना के मुश्किल समय में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
एनकाउंटर की खबरें वहां से लगातार आ रही हैं. अभी हाल ही में शोपियां जिले
में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
मेलहोरा इलाके में बुधवार को हुई गोलीबारी में सेना के मेजर घायल हो गए
हैं. मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मार
गिराए जा चुके हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के
अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
की खबर आई, जव आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
इसके बाद सेना ने दो आतंकियों और एक उनके साथी को मार गिराया है.
कश्मीर में कई जगहों पर पाकिस्तान की यह करतूत तब सामने आ रही है जब भारत-पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है. पाकिस्तान तो कोरोना से बुरु तरह घिर गया है. डॉन के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक पाकिस्तान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या के 16800 पार जा चुकी है जबकि 385 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे
हैं. अब तक कुल सक्रमित लोगों की संख्या 35000 के पार हो चुकी है जबकि 1140
से ज्यादा लोग इस वायरस से मर चुके हैं. यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.