पाकिस्तान में एक जोड़े को शादी में शेर के बच्चे (शावक) के साथ फोटोशूट कराना महंगा पड़ सकता है. तस्वीरें वायरल होने के बाद अब पाकिस्तानी संस्था उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. (सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)
दरअसल इस जोड़े ने शादी में शावक को सामने बिठाकर फोटोशूट करवाया था. अब इस जोड़े पर तस्वीर के लिए शावक को ड्रग्स देकर बिठाने का आरोप लगा है जिसके बाद वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट पंजाब ने इस पर नोटिस लिया है और जोड़े की तलाश की जा रही है. अधिकारी के मुताबिक शादी के दौरान जंगली जानवरों और पक्षियों को रखा जाता है लेकिन इस दौरान इसका व्यावसायिक इस्तेमाल या फिर उन्हें नशा देना गलत है और इस पर कानूनी कार्रवाई संभव है. इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी हंगामा बरपा हुआ है. (सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)
तस्वीरें पहली बार लाहौर स्थित एक फोटोग्राफी स्टूडियो 'स्टूडियो अफज़ल' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई थी. जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें दूल्हा-दुल्हन के शादी फोटोशूट में शेर का बच्चा (शावक) सामने बैठा हुआ दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसके लिए शावक को नशा देकर बेहोश किया गया था. दावे के मुताबिक इस तस्वीर को खींचने का मकसद शावक का इस्तेमाल कर प्रसिद्धि पाना था. (सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)
विवाद होने के बाद स्टूडियो ने साफ किया कि वे जानवर के मालिक नहीं हैं और शूटिंग के दौरान जानवर का मालिक भी मौजूद था. स्टूडियो ने आगे दावा किया कि जानवर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में शावक के दो छोटे-छोटे वीडियो को भी साझा किया. स्टूडियो के अनुसार शावक को कभी भी नशा नहीं दिया गया था. (सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)