scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान

PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 1/7
एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान में इन दिनों तनाव बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बेटी और अब इस देश की बहू चुनाव जीत कर गांव की प्रधान बन गई है. जी हां पाकिस्तान में जन्मी नीता कंवर अब राजस्थान के गांव की प्रधान हैं. उन्होंने टोंक से ग्राम पंचायत के चुनाव में जीत हासिल की है.
PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 2/7
नीता कंवर ने चुनाव के बाद जारी परिणामों में सोनू देवी को 362 वोटों के अंतर से पराजित कर यह जीत हासिल की है. नीता कंवर के ससुर लक्ष्मण करण इसी ग्राम पंचायत से तीन बार सरपंच रह चुके थे.
PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 3/7
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जन्मी नीत कंवर के भारत की बहू और फिर गांव की प्रधान बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है, सिंध प्रांत में जन्म के बाद नीता कंवर की शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान में ही हुई लेकिन 2001 में पाकिस्तान के रार मऊ इलाके से पढ़ने के लिए अपने चाचा के यहां जोधपुर राजस्थान आ गईं.
 
Advertisement
PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 4/7
नीता ने अजमेर में सोफिया कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इस दौरान ही नीता के अंदर गांव को बेहतर बनाने की ललक जग गई और इसके लिए काम शुरू कर दिया. नीता को इस काम में इतना मन लगने लगा कि फिर उसे पाकिस्तान न जाना पड़े इसके लिए उसने  टोंक में नटवाड़ा के रहने वाले पुण्य करण के साथ शादी कर ली.
PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 5/7
नीता कंवर ने  2016 में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद बीते साल सितंबर में उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल हो गई थी.
PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 6/7
भारत की बहू बनने के बाद नीता अबकी बार ग्राम पंचायत के चुनाव में उतरीं और  विजय हासिल की. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा, 'यही तो इस मुल्क की खूबसूरती है, यहां नियम और कायदे सबके लिए समान हैं.

PAK में जन्मी, भारत में की शादी, अब चुनाव जीतकर बनी ग्राम प्रधान
  • 7/7
पाकिस्तान से आई ये बेटी अब हिंदुस्तान में गांव को संवारने की जिम्मेदारी संभालेगी.
 
Advertisement
Advertisement