scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो लड़की की शादी वैलिड

जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो 14 साल की लड़की की शादी वैलिड
  • 1/5
पाकिस्तान के दो जजों ने 14 साल की लड़की से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर लड़की का पहला पीरियड आ चुका है तो उसे बालिग माना जाएगा. हुमा यूनुस नाम की कैथोलिक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि कराची में उनके घर से हुमा का अपहरण कर लिया गया था. बाद में हुमा ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और मुस्लिम शख्स से शादी कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)
जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो 14 साल की लड़की की शादी वैलिड
  • 2/5
14 अक्टूबर 2019 को कथित किडनैपिंग की घटना के बाद से हुमा के पैरेंट्स उससे नहीं मिल पाए हैं. इस मामले की सुनवाई सिंध हाई कोर्ट के जज मुहम्मद इकबाल कलहोरो और इरशाद अली शाह कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो 14 साल की लड़की की शादी वैलिड
  • 3/5
इसी हफ्ते मामले की सुनवाई करते हुए जजों ने कहा कि अगर हुमा का पहला पीरियड आ चुका है तो इस्लामिक शरिया कानून के तहत उसे बालिग समझा जाएगा और अब्दुल जब्बार से उसकी शादी वैध मानी जाएगी. क्योंकि अब हुमा का कहना है कि उसने बिना किसी दबाव और खुद की इच्छा से शादी की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो 14 साल की लड़की की शादी वैलिड
  • 4/5
हालांकि, 2 जजों की बेंच की टिप्पणी से हुमा के पैरेंट्स को झटका लगा है. हुमा के पिता यूनुस मसीह ने कहा कि हमें झटका लगा है कि जजों ने हमारे सबूतों पर विचार नहीं किया और शादी को सही ठहराने के लिए शरिया कानून का हवाला दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
जज बोले- पहला पीरियड आ चुका तो 14 साल की लड़की की शादी वैलिड
  • 5/5
हाई कोर्ट ने अभी आखिरी फैसला नहीं सुनाया है. कोर्ट ने तीन फरवरी को मामले की सुनवाई करने के बाद अधिकारियों को हुमा की उम्र तय करने के लिए और समय दिया. अब इस मामले की सुनवाई 3 मार्च 2020 को होगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement