कुछ दिनों पहले हमने आपको पाकिस्तान में मैकडॉनल्ड्स चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाने की जानकारी दी थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाने वाले वीडियो पर खूब नाराजगी भी जाहिर की थी. अब चिकन बर्गर आइसक्रीम के बाद एक और डिश वहां के एक शख्स ने तैयार की है जिसका नाम "स्ट्रॉबिरयानी'' है. यानी की स्ट्रॉबेरी डालकर बिरयानी तैयार की गई है. आमतौर पर बिरयानी तो सभी को पसंद आती है लेकिन क्या आप स्ट्रॉबेरी मिली हुई बिरयानी खाना चाहेंगे.
शुक्रवार रात, पाकिस्तान के एक शख्स ने बिरयानी के साथ प्रयोग करने का फैसला किया और उसमें स्ट्रॉबेरी मिलाया, और उसे पकाकर "स्ट्रॉबिरयानी" का नाम दे दिया.
इस्लामाबाद के रहने वाले साद ने 19 फरवरी को ट्विटर पर एक पोस्ट में स्ट्रॉबिरयानी की एक तस्वीर साझा की थी. जैसा कि वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने साद स्ट्रॉबेरी के साथ बिरयानी की एक बड़ी हांडी को उतारते हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि स्ट्रॉबेरी को बिरयानी के साथ-साथ पकाया गया था या नहीं.
साद ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हमने आज घर पर 'स्ट्रॉबिरयानी' बनाई और मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं की लोगों की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है. साद के इस ट्विटर पोस्ट पर 2,000 से अधिक लाइक्स हैं यह कई रीट्वीट के साथ वायरल हो गई है.