आजकल सोशल मीडिया पर एक बिरयानी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. यह पाकिस्तान में बनी है. इसका नाम है 'ले बिरयानी विद आलू' (Le Biryani with aloo). इस ब्रांड के परफ्यूम की पहली तस्वीर पाकिस्तानी पॉलिटिशियन शेरी रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर डाला था. न जाने इस परफ्यूम से किस तरह की खुशबू आएगी? इसकी कितनी कीमत होगी? इसे कहां से खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं इस विचित्र परफ्यूम के बारे में...