scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाकिस्तानी यूट्यूबर को लड़कियों से प्रैंक पड़ा भरा, जाना पड़ा जेल

 YouTuber
  • 1/8

पाकिस्तान में एक यूट्यूबर को प्रैंक के नाम पर लड़कियों से जबरदस्ती करना भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर उसके वीडियो को महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
 

 YouTuber
  • 2/8

दरअसल 'वेले लोग खान अली' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाला यूट्यूबर गुजरांवाला में एक यूनिवर्सिटी के बाहर लड़कियों को जबरदस्ती पैसे देकर दुपट्टा खरीदने के लिए बाध्य करता है. लड़कियां जब उसकी बात को मानने से इनकार करने लगती हैं तो यूट्यूबर पाकिस्तान को इस्लामिक मुल्क बताकर उन्हें नैतिक शिक्षा देने लगता है. इस दौरान वो लड़कियों को छूता भी है. 

 YouTuber
  • 3/8

वीडियो के शुरुआत में यूट्यूबर पंजाबी में कहता है, ''आपको अपनी मां, बहनों और बेटियों को दुपट्टा पहनने के लिए कहना चाहिए.'' "यह एक शरारत नहीं है, यह एक संदेश है, वो कहता है "ये लड़कियां सुनने वाली नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें सुनाने जा रहा हूं." इस दौरान यूट्यूबर को कई महिलाओं ने शारीरिक तौर पर छूने की वजह से थप्पड़ भी मारा.

Advertisement
 YouTuber
  • 4/8

वीडियो में यूट्यूबर बेतरतीब तरीके से महिलाओं को पैसे देकर दुपट्टा खरीद कर पहनने के लिए कहता है और जब एक लड़की उसे देखकर दूर जाने की कोशिश करती है तो वो उसे अपनी तरफ खींच लेता है. इस पर लड़की ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. युवती ने उससे पूछा कि वो उसे सिखाने वाला कौन होता है तो  क्रोधित होकर यूट्यूबर कहता है कि"मैं एक पाकिस्तानी मुसलमान हूं!"
 

 YouTuber
  • 5/8

वीडियो को लेकर एक महिला ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, किसी को भी यह मजाकिया वीडियो नहीं लगता. इसमें सिर्फ महिलाओं को परेशान किया जा रहा है और पता नहीं किसके के लिए यह प्रैंक है.

 YouTuber
  • 6/8

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी महिला ने लिखा कि वीडियो में दिख रही लड़कियां निश्चित रूप से पीड़ित हैं . इस आदमी की बेहूदा सेंस ऑफ ह्यूमर वास्तव में भयभीत और क्रोधित करने वाली लग रही थी. अगर वे सभी अभिनय कर रहे थे, तो लॉलीवुड को इन महिलाओं को एक नए नाटक के लिए तैयार करने की जरूरत है.

 YouTuber
  • 7/8

इस प्रैंक पर नाजारगी जाहिर करते हुए एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा. यह वीडियो किसी प्रैंक से ज्यादा महिलाओं को परेशान करने का बहाना लगता है. कोई भी महिला बाद में इस वीडियो पर नहीं हंसी.

 YouTuber
  • 8/8

यूट्यूबर वीडियो में  एक महिला और उसकी छोटी बेटी के पास जाता है जिसे देखकर लड़की डर जाती है. यूट्यूबर उसकी मां को 500 रुपये और बेटी को दुपट्टा खरीदने के लिए 500 रुपये देने की पेशकश करता है. बेटी डर से अपनी अपनी मां के पीछे छिप जाती है. मां कोशिश करती है कि वो युवक किसी भी तरह उसकी बेटी के करीब ना जा पाए. ये सब देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूट्यूबर के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने उसे गुजरांवाला से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Advertisement