मध्य प्रदेश पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार की देर शाम हिनौता रेंज के गगऊ बीट के सकरा में एक नर बाघ की सड़ी गली लाश नदी में मिली. जिसके बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया है, लगातार हो रही बाघों की मौतों के कारण टाइगर रिजर्व चर्चा में है. पार्क क्षेत्र से होकर गुजरने वाली केन नदी के किनारे कल एक नर बाघ पी-123 का शव मिला है.
(File Photo Credit Reuters)