scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पैराशूट ट्रेनिंग ले रहे सैनिक ने छत फाड़कर सीधे रसोई में की लैंडिंग, जानें फिर क्या हुआ

Parachuter plunges through roof
  • 1/8

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में हैरान करने वाला हादसा हुआ. पैराशूट ट्रेनिंग ले रहे एक सैनिक की गलती से एक घर की छत पर लैंडिंग हो गई. यहां लैंडिंग करते ही सैनिक छत फाड़ते हुए सीधे घर के अंदर रसाई में जा गिरा. गनीमत ये रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. (फोटो/Para)

Parachuter plunges through roof
  • 2/8

दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक ब्रिटिश सैनिक की पैराशूट ट्रेनिंग चल रही थी. बताया गया है कि आसमान से कूदने के बाद उसे एक बड़े मैदान पर उतरना था, लेकिन उसका पैराशूट सही समय पर नहीं खुला, जिसकी वजह से उसकी लैंडिंग Atascadero के पास एक घर की छत पर हो गई. (फोटो/Para)

Parachuter plunges through roof
  • 3/8

सैनिक जैसे ही घर की छत पर उतरा, तो वह छत को तोड़ते हुए सीधे रसोई में जा गिरा. स्थानीय पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज में दी है. बताया गया कि जब वो सैनिक रसोई में गिरा तो वो बेहोश था. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Parachuter plunges through roof
  • 4/8

वेबसाइट nypost के अनुसार होश आने पर सैनिक को बहुत तेज दर्द हुआ, लेकिन उसकी चोट दिख नहीं रही थी. घटना के समय घर के सदस्य मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से किसी अन्य को चोट नहीं आई है. मकान मालिक की मां ने बताया कि घर में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. (फोटो/Getty images)

Parachuter plunges through roof
  • 5/8

मकान मालिक की मां लिंडा सल्लाडी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि "यह आश्चर्यजनक है. यहां ज्यादातर छत चादर की हैं. जिसकी वजह से छत आसानी से टूट गई." एक पड़ोसी रोज मार्टिन ने सैनिक के जीवित रहने को चमत्कार बताया. (फोटो/Getty images)

Parachuter plunges through roof
  • 6/8

पुलिस के अनुसार जब पैराशूटिस्ट पाया गया तो वह "होश में था लेकिन स्तब्ध" था और उसे कोई गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन वह दर्द की शिकायत कर रहा था. (फोटो/Getty images)

Parachuter plunges through roof
  • 7/8

ये घटना 6 जुलाई, 2021 को शाम 4:55 बजे की है. एटास्केडरो फायर एंड पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई. सैनिक को अस्पताल ले जाया गया. (फोटो/Getty images)

Parachuter plunges through roof
  • 8/8

पुलिस के अनुसार कैंप रॉबर्ट्स में प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ. सैनिक का पैराशूट सही समय पर नहीं खुला था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अन्य सभी सुरक्षित रूप से लैंडिंग क्षेत्र में उतर गए. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement