हिमाचल प्रदेश के खजियार से पैराग्लाइडिंग का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जहां पर एक युवती रोमांच के लिए ग्लाइडिंग शुरू करती है और वो जैसे हवा में उड़ने लगती है, वैसे ही डर के मारे जोर- जोर से चीखने लगती है. युवती रो-रोकर पायलट से नीचे उतरने की गुहार लगाती है. लेकिन पायलट उसका हौसला बढ़ता है और ग्लाइंडिग के मजे लेने की सलाह देता है.
(फोटो- वायरल वीडियो)
ग्लाइडिंग करते समय युवती इतना डर जाती है कि वो डर के मारे अपनी आंखे तक बंद कर लेती है. इस दौरान पायलट युवती को एक लंबी सांस लेने के लिए कहता है और युवती को बिना डरे ग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए उत्साहित भी करता है. लेकिन युवती बार-बार एक ही बात बोलती है कि मुझे नीचे उतारो भैया, मुझे नीचे उतारो.
युवती का यह वीडियो देखने के बाद हर किसी को साल 2019 का वो वायरल वीडियो याद आ गया, जब ऐसे ही ग्लाइडिंग के दौरान एक शख्स इतना डर जाता है कि वो खुद को गालियां देते हुए पायलट से नीचे उतारने की गुहार लगाता है. उस वायरल वीडियों ने लोगों को खूब हंसाया था. अब इस महिला का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.
लड़की अपने साथ गो प्रो लेकर ग्लाइडिंग के लिए गई थी. वीडियो महिला को यह कहते हुए दिख रही है हिलो मत, जैसे ही पायलट जमीन पर उतरने की तैयारी करते हुए दिशा बदलने की कोशिश करता है महिला फिर से डर जाती है और रोते हुए पायलट से बोलती है कि धीरे चलाओ. लगातार नीचे उतारने की रट लगा लेती है, इतना ही नहीं भैया 1 हजार रुपये ले लो पर मुझे किसी भी तरह से नीचे उतार दो.