scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'1000 रुपये ले लो भैया लैंड करा दो' अब एक युवती का मजेदार पैराग्लाइडिंग वीडियो वायरल

पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह डरी महिला
  • 1/5

हिमाचल प्रदेश के खजियार से पैराग्लाइडिंग का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जहां पर एक युवती रोमांच के लिए ग्लाइडिंग शुरू करती है और वो जैसे हवा में उड़ने लगती है, वैसे ही डर के मारे जोर- जोर से चीखने लगती है. युवती रो-रोकर पायलट से नीचे उतरने की गुहार लगाती है. लेकिन पायलट उसका हौसला बढ़ता है और ग्लाइंडिग के मजे लेने की सलाह देता है.  

(फोटो- वायरल वीडियो)

पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह डरी महिला
  • 2/5

ग्लाइडिंग करते समय युवती इतना डर जाती है कि वो डर के मारे अपनी आंखे तक बंद कर लेती है. इस दौरान पायलट युवती को एक लंबी सांस लेने के लिए कहता है और युवती को बिना डरे ग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए उत्साहित भी करता है. लेकिन युवती बार-बार एक ही बात बोलती है कि मुझे नीचे उतारो भैया, मुझे नीचे उतारो.

पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह डरी महिला
  • 3/5

युवती का यह वीडियो देखने के बाद हर किसी को साल 2019 का वो वायरल वीडियो याद आ गया, जब ऐसे ही ग्लाइडिंग के दौरान एक शख्स इतना डर जाता है कि वो खुद को गालियां देते हुए पायलट से नीचे उतारने की गुहार लगाता है. उस वायरल वीडियों ने लोगों को खूब हंसाया था. अब इस महिला का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement
पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह डरी महिला
  • 4/5

लड़की अपने साथ गो प्रो लेकर ग्लाइडिंग के लिए गई थी. वीडियो महिला को यह कहते हुए दिख रही है हिलो मत, जैसे ही पायलट जमीन पर उतरने की तैयारी करते हुए दिशा बदलने की कोशिश करता है महिला फिर से डर जाती है और रोते हुए पायलट से बोलती है कि धीरे चलाओ. लगातार नीचे उतारने की रट लगा लेती है, इतना ही नहीं भैया 1 हजार रुपये ले लो पर मुझे किसी भी तरह से नीचे उतार दो. 

पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह डरी महिला
  • 5/5

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार पोस्ट कर रहे हैं, युवती के रोने वाला यह वीडियो विपिन साहू के वीडियो की याद दिला रहा है. जिन्होंने साल 2019 में पैराग्लाइडिंग करते हुए कहा था कि भाई 500 रुपये ज्यादा लेले पर मुझे नीचे लैंड करा दे.   

Advertisement
Advertisement