scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?

थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?
  • 1/5
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के थाना सीतामऊ क्षेत्र में एक तोते ने दो पक्षों के बीच विवाद करवा दिया. तोते से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया. पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामले में किसी तरह सुलह हो पाई.
थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?
  • 2/5
दरअसल, मामला मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र का है जहां छोटी पतलासी गांव के चेतन का पालतू तोता पिंजरे से फरार हो गया. तोते के फरार होते ही चेतन ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसका तोता गांव के ही राजाराम के घर में है.
थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?
  • 3/5
चेतन अपने साथियों के साथ तोता वापस लेने पहुंचा तो राजराम ने देने से इनकार कर दिया. मामला तू-तू, मैं-मैं और हाथापाई तक आ पहुंचा. एक तोते के पीछे दोनों परिवार आमने-सामने हो गए.
Advertisement
थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?
  • 4/5
राजाराम का कहना था कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था जिसे उन्होंने पाला है लेकिन तोता किसका है, इसका सबूत किसी के पास नहीं था. गांव के बड़े बुजुर्ग भी दोनों परिवारों के बीच सुलह नहीं करवा पाए.
थाने पहुंची तोते पर तू-तू, मैं-मैं, मिट्ठू ने खुद बताया-असली मालिक कौन?
  • 5/5
तोते की नादानी से शुरू हुआ विवाद थाने पहुंच गया जहां थानेदार साहब ने तोते को थाने में हाजिर होने का फरमान सुनाया. इसके बाद तोते को थाने में अपनी आमद देना पड़ी. तोते ने अपने पुराने मालिक को पहचान लिया और तोता अपने असली मालिक के पास चला गया. आखिरकार शाम होने तक दोनों पक्षों में राजीनामा हुआ तब कहीं जाकर तोते के विवाद में सुलह हो पाई.
Advertisement
Advertisement