scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'फोन लेकर उड़ गया तोता', क्या है वायरल Video की सच्चाई?

parrot
  • 1/8

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि एक तोता शख्स का मोबाइल लेकर उड़ गया. (सभी तस्वीरें वीडियो ग्रैब है)

parrot
  • 2/8

मोबाइल फोन लेकर भागने वाले तोते के वीडियो को लेकर अब लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. कोई इसे पक्षी द्वारा इंसान की भलाई के लिए उठाया गया कदम बता रहा है तो कोई इस एनिमेटेड वीडियो करार दे रहा है.

parrot
  • 3/8

इस क्लिप को ट्विटर पर @fred035schultz नाम के यूजर ने साझा किया था जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो में साफ तौर पर  एक व्यक्ति को तोते के पीछे भागते हुए दिखाया गया है क्योंकि तोता उसके फोन को अपने पंजे में लेकर उड़ जाता है.

Advertisement
parrot
  • 4/8

एक तोते द्वारा व्यक्ति का फोन हथियाने और उसके साथ उड़ जाने के इस वीडियो को अब तक पांच लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो में फोन लेकर उड़ रहे तोते को लोगों के द्वारा पुकारते हुए भी सुना जा सकता है.
 

parrot
  • 5/8

करीब 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वीडियो का अंत तोते के एक कार पर आकर बैठ जाने के साथ होता है. 

parrot
  • 6/8

वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें कुछ लोग तोते के इस काम से काफी खुश हैं तो कुछ ने पक्षी को "पर्यावरण के अनुकूल" ड्रोन भी बताया.

parrot
  • 7/8

हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह 100% एनीमेशन है, उसने लिखा, रुकें और पक्षी के पंखों को देखें.

parrot
  • 8/8

शख्स ने आगे लिखा कि पंख कठोर किनारों के साथ कटे हुए दिखते हैं. कोई वास्तविक गति नहीं है. जमीन और इमारतों पर छाया बहुत तेज है. पेड़ों पर पत्तियों की वास्तविक बनावट नहीं है. यह सब सपाट दिखता है. वीडियो अवास्तविक है.

यहां देखिए वीडियो

Advertisement
Advertisement